Testo Sab Jaanta Hai - Ikka
Testo della canzone Sab Jaanta Hai (Ikka), tratta dall'album Nishu
Eh, eh
Eh, whoa
Wooh, wooh
Wooh, wooh, wooh
माँ का दिल नहीं दुखाने का (माँ-माँ)
बाप से आँख नहीं मिलाने का (बाप-बाप)
जो समझे ना vibe को तेरी
ऐसी से कभी भी दिल नहीं लगाने का (slat)
दिल के नहीं राज़ बताने का
दोस्ती में धोखा नहीं खाने का (never)
वो कितना भी बने सगा
पर साँप को मान कभी दूध नहीं पिलाने का
(अपने हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है (कोई खास तेरा hater है)
(अपने हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है (भूचाल)
(मेरे हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है
(मेरे हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है
घंटे पे रखता ज़माने को
कोई नहीं आता मेरे को खिलाने को
घर पे यहाँ चार जन खाने को
हुनर कहते, "मातम में हँस के दिखाने को"
अपनों को जानूँ, जानूँ मैं शाणे को
गाँड़ में ले-ले तू feature और गानों को
लालची, मेरी रोटी ले-ले खाने को
उत्साह की प्राप्ति, लालच को जाने दो
मैंने ग़म देखा, हार देखी
बचपन में बेल्टों की मार देखी
दुनिया देती गाली, बस माँ ही प्यार देगी
मदद के लिए पुकार, ख़ुशियों के लिए गुहार देखी
रिश्तो में दरार, यारों से यार, मार देखी
मैंने बेचैन अपनी साँस, मरने के लिए आस देखी
एक मंज़िल देखी, फिर तलाश देखी
सपनों के बिना ज़िंदा लाश देखी
माँ का दिल नहीं दुखाने का (माँ-माँ)
बाप से आँख नहीं मिलाने का (बाप-बाप)
जो समझे ना vibe को तेरी
ऐसी से कभी भी दिल नहीं लगाने का (slat)
दिल के नहीं राज़ बताने का
दोस्ती में धोखा नहीं खाने का (never)
वो कितना भी बने सगा
पर साँप को मान कभी दूध नहीं पिलाने का
(अपने हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है (कोई खास तेरा hater है)
(अपने हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है (भूचाल)
(मेरे हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है
(मेरे हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है
सकून की सालों से नींद में सोया नहीं
भाई को खोया पर कभी मैं रोया नहीं
माँ-बाप की आँख भिगोया नहीं
जीवन धागे में कुछ ख़ासा पिरोया नहीं
Homies भी जलते हैं, सगा नहीं कोई
पर homies को बुरा नहीं बोलेगा कोई
'Cause homies के लिए अभी भी love
प्यार को नफ़रत में तोले ना कोई
Hip-hop बनी life, कपड़े दिए, खाना दिया
Fans के रूप में ख़ज़ाना, जीने के लिए ज़माना दिया
परायों ने प्यार, अपनों ने ताना दिया
मैं hip-hop नहीं, कईयों ने दावा किया
मैंने हर तरीके का गाना दिया
Nas के label के साथ गाना किया
Tell me, कितने रैपरों ने जो गाया, जिया?
बता दो, कितने रैपरों ने जो गाया-जिया?
माँ का दिल नहीं दुखाने का (माँ-माँ)
बाप से आँख नहीं मिलाने का (बाप-बाप)
जो समझे ना vibe को तेरी
ऐसी से कभी भी दिल नहीं लगाने का (slat)
दिल के नहीं राज़ बताने का
दोस्ती में धोखा नहीं खाने का (never)
वो कितना भी बने सगा
पर साँप को मान, कभी दूध नहीं पिलाने का
(अपने हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है (कोई खास तेरा hater है)
(अपने हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है (भूचाल)
(मेरे हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है
(मेरे हैं कौन, शाणे हैं कौन)
मैं सब जानता है
Credits
Writer(s): Ikka, Bharg
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.