Testo Nishu - Ikka
Testo della canzone Nishu (Ikka), tratta dall'album Nishu
Nishu
अंडा फट्टी खेला, पले-बढ़े (पले-बढ़े)
पतंगबाज़, जब भी छत पे चढ़े (छत पे चढ़े)
Cycle पे wheelie से करतब करे (करतब करे)
दुकान पे चोरी के क़िस्से बड़े (क़िस्से बड़े)
Mintu की Sega में Sonic चले
SWAT Kats साढ़े चार बजे
Rank one, मेरे पत्ते बड़े
बचपन से जीते ना, clash करें
बाप शराबी, बेटा आवारा
सबकी नज़रों में मैं अव्वल नकारा
Tuition के teacher को office का ग़ुस्सा
Birthday पे मेरे फट्टे से मारा
मैं बचपन से पिसा, बचपन से ग़ुस्सा भरा
ऐसे हालातों में सुना था Shady
Inspired हुआ, मैं rapper बना
(You know what time it is)
Nishu, Nishu, Nishu, Nishu
नाम मेरा सुन, Nishu
हरी-हरी पत्ती पीसूँ
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
Nishu, Nishu, Nishu, Nishu
नाम मेरा सुन, Nishu
हरी-हरी पत्ती पीसूँ (पीसूँ)
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
Sanchit की छत पे फूँकी है ciggy
मैं fan Eminem का, इसका था 50
मेरी दो इसने cassette टपाई
पहली थी 50 की, दूसरी भी 50 की
50 की tee blue baggy jean
सिर पे थी starter एक नकली Nike (हाँ-हाँ-हाँ)
एक school की बंदियाँ दोनों भाई की
पहली चिलम हमने साथ में पी (साथ में, साथ में)
था ख़ून गरम, ना किसी का डर
हुई खाई-पी में half murder
ख़ून था Timberlands के ऊपर
गुनाह करके भागे, थी बड़ी ख़बर (yo!)
मैंने Golu को phone मिलाया, हाँफते उससे बताया
"भाई, मैं कलेश कर आया"
Golu ने आते ही चाँटा लगाया
और ग़ुस्से में बोला
"हो जाएगा ख़ाक तेरे सपनों का घर
अभी भी वक़्त, जा तू सँभल
बैसाखी ना बने कलम
ठीक तू कर ले करम" और माँगा वचन
मैं बचपन से पिसा, बचपन से ग़ुस्सा भरा
ऐसे हालातों में सुना था Shady (सुना था)
Inspired हुआ, मैं rapper बना (yeah, yeah)
Nishu, Nishu, Nishu, Nishu
नाम मेरा सुन, Nishu
हरी-हरी पत्ती पीसूँ
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
Nishu, Nishu, Nishu, Nishu
नाम मेरा सुन, Nishu
हरी-हरी पत्ती पीसूँ
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
बचपन में पैसे थे कम, ख़्वाहिश थी ज़्यादा
बापू ने किया जितना कर पाता
खिलौने की ज़िद, सोया मैं तब
जब दादी ने करा दिलाने का वादा (yeah)
गर्मी की छुट्टी, दसवीं की बात
South दिल्ली में job अच्छे से याद (job)
पैसा कमाना था, लेना था PS
मैं जा रहा था घर, जब आई वो रात
लौंडे खड़े थे कुछ टोली में (हाँ, बे)
सनक सी थी उनकी बोली में
उन सब ने घेरा मुझे और पूछा (घेरा)
क्या नया क्या हूँ मैं colony में
बातों-बातों में मेरी जेब पे हाथ मारा
छीना mobile, गाली था वो बके जा रहा
हाथ फेरा उसने, blade उसके हाथ में
कान पे लगा; खुली खाल, ख़ून बहे जा रहा
बेतहाशा भाग रहा था मैं सड़क पे
रोक रहा गाड़ियांँ चोट की मैं तड़प में
होने लगा धुँधला सब चारों तरफ़ से
पास से हूँ मिला दिल्ली नाम की नरक से (नरक से)
मैं बचपन से पिसा, बचपन से ग़ुस्सा भरा
ऐसे हालातों में सुना था Shady
Inspired हुआ, मैं rapper बना
(You know what time it is)
Nishu, Nishu, Nishu, Nishu (yeah)
नाम मेरा सुन, Nishu (नाम मेरा)
हरी-हरी पत्ती पीसूँ (हरी-हरी)
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ (हाँ, बचपन से)
Nishu, Nishu, Nishu, Nishu (Nishu)
नाम मेरा सुन, Nishu (नाम मेरा सुन)
हरी-हरी पत्ती पीसूँ
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
Nishu
Credits
Writer(s): Ikka, Llouis Llouis, Ryan Nerby (kingfisher Beats)
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.