Testo Hasti Rahe Tu - Paradox
Testo della canzone Hasti Rahe Tu (Paradox), tratta dall'album The Unknown Letter
Yeah-yeah-yeah-yeah-yeah
Yeah-yeah-yeah
Yeah-yeah-yeah-yeah
Yeah-yeah-yeah
भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में घूमूँ
मैं करता दुआ कि हँसती रहे तू
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में घूमूँ
मैं करता दुआ...
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में घूमूँ
मैं करता दुआ कि हँसती रहे तू
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में झूमूँ
मैं करता दुआ कि हँसती रहे तू
जब पास ना होता हूँ तो बड़े ख़ुश रहते हो
जब पास मैं आ जाऊँ, बड़े चुप रहते हो
"ऐसा कुछ भी नहीं है", बोलो, क्यूँ कहते हो?
अरे, जाना है तो जाओ, ग़म क्यूँ सहते हो?
मुझे पता है, मैं तुमको जाने दे ना पाऊँगा
और तुम भी हो ज़िद्दी कि मैं रोक ना पाऊँगा
मुझे पता है, मैं तुमको जाने दे ना पाऊँगा
और तुम भी हो ज़िद्दी कि मैं रोक ना पाऊँगा
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में घूमूँ
मैं करता दुआ कि हँसती रहे तू
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में झूमूँ
मैं करता दुआ कि हँसती रहे तू
From so many calls to knocking at your door
You were hanging my phones, yeah, you left me all alone
Now I don't wanna know, where were you, oh, my love
Stay happy, smile more, ¿qué será, será, mi amor?
चल, ख़तम कर दे तू तेरी-मेरी ये कहानी
हमें अलग कर देंगी कोई ताक़तें रूहानी
तू बस ख़ुश रहे, जिए, तुझे दुआ है हमारी
हाँ, दुआ है हमारी, तुझे दुआ है हमारी
तुमको तो याद होगा, जब गले लगे आख़िरी बार
मैंने ना था हाथ छोड़ा, पता ना, मिलें कब अगली बार
तुमको इंतज़ार होगा कि जाएगा कब तू, यार
जानाँ, जब प्यार होगा, तब समझ जाओगे, यार
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में घूमूँ
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में घूमूँ
मैं करता दुआ कि हँसती रहे तू
हाँ, भुला मैं जहाँ, मैं मस्ती में झूमूँ
मैं करता दुआ कि हँसती रहे तू
Credits
Writer(s): Tanishq Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.