Testo WOH - Ikka feat. Dino James & Badshah
Testo della canzone WOH (Ikka feat. Dino James & Badshah), tratta dall'album WOH (Lofi Remix)
हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में
मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था
उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में
मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था
उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
हाँ, मैंने करी ये ख़ता, लिया मेरा side
ग़लती छुपा के सारे black को किया white
मेरे बिना she's dying, फैलाऊँ मैं अफ़वाहें
काफ़ी सारा कहना, पर पता नहीं तू कहाँ है
जैसे miss मैं करूँ, baby, you miss me क्या?
मेरे birthday में, बेटा, तूने wish नहीं किया
"Dino strong है," बता, ये तुझे किसने कहा?
ख़ैर, अब तो झेलना पड़ेगा pain ये हिस्से का
क्या पुराने अपनी chats को तू करती होगी read?
क्या तू type करके messages करती होगी delete?
क्या तू भी पूछना चाहती है कि कैसा है तू D?
क्या तू भी try कर रही है? Are you trying to reach?
तेरे ख़याल में नहीं हूँ, पर तू ख़याल रखना
D साथ में नहीं, थोड़ा मलाल रखना
जो भी था मेरे पास वो हुआ exhaust
वापस प्यार करने की करूँ मजाल अब ना
हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में
मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
ख़याल तेरा दिल से मिटाया नहीं अभी
तू गई, फ़िर दिल ये लगाना नहीं कभी
बेवफ़ा मैंने तुझको बुलाया नहीं अभी
प्यार किया, बस तुझे गिनवाया नहीं कभी
बस गिनी बरसातें और तेरे दिए ग़म
दिल माने ना ये बात कि अब साथ नहीं हम
भोले बाबा, थोड़ा करो इन कष्टों को कम
मेरे साथ काली रात और एक पूरी बोतल rum
पूरी रात नहीं sober, दारू बड़ी पी है
ये जो मोहब्बत, ख़यालों में ही जी है
हम तो मरे जा रहे हैं मिलने को
क्या तूने भी मिलने की कोशिश कभी की है?
मेरी याद में तू रोई, रोटी खाई तूने नहीं है
दोस्तों को बोला मेरे बारे बुरा नहीं है
छोड़ के तू गई, पर बंदा खड़ा वहीं है
ग़लत बस हम, वो तो लड़की है तो सही है
हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में
मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
Yeah, जो दिखे ना, वो दर्द नहीं क्या?
माहौल ये सर्द नहीं क्या?
आँसू ना दिखें, आँखें हैं किसकी
जो रोता है, वो मर्द नहीं क्या?
ये बता मुझे कि कौन नहीं रोता?
मैं हमारे कमरे में नहीं सोता
लाइटें बंद, TV on नहीं होता
मैं हूँ old school, मुझसे move on नहीं होता
जाने वो कहाँ गई
पहले भी लड़े हैं, ये पहली दफ़ा नहीं
पर कभी ऐसी हुई वो ख़फ़ा नहीं
ग़लती है मेरी, वो बेवफ़ा नहीं
मैंने ऐसा क्यूँ किया?
पिछले महीने cancel हर show किया
कल flight में यूँ ही बैठे-बैठे रो दिया
तेरे जाने पे पता चला, मैंने क्या खो दिया
हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में
मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था
उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
क्या याद मुझे भी करती होगी वो?
रहूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा
भुला, भुला, भुला सा तेरे बिन
रहूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा
भुला, भुला, भुला सा तेरे बिन
लगूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा
भुला, भुला, भुला सा तेरे बिन
रहूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा
(भुला, भुला, भुला सा तेरे बिन)
Credits
Writer(s): Ankit Singh Patyal, Aditya Prateek Singh, Dinu James
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.