Testo You And Me - Vishal-Shekhar feat. Nikhil D'Souza, Rachel Varghese & Jaideep Sahni
Testo della canzone You And Me (Vishal-Shekhar feat. Nikhil D'Souza, Rachel Varghese & Jaideep Sahni), tratta dall'album Befikre
भीगे पड़े जूते कहीं, it's you and me
डब्बा खुला, coffee नहीं, it's you and me
छाता कभी खुलता नहीं, it's you and me
खिड़की रहे हर-दम खुली, it's you and me
टेढ़ी ये ज़िंदगी, जैसी ये दोस्ती
हैं ग़लत सब यहाँ, पर सभी हैं सही
Shopping करी, taxi नहीं, it's you and me
Walking करी, sandal गई, it's you and me
Traffic कभी चलती नहीं, it's you and me
Bus को कोई जल्दी नहीं, it's you, you and me
Whoa, रस्ते, टेढ़े-मेढ़े रस्ते
जब भी हो जाएँ कभी यहाँ, दलदल लगे जहाँ
हँस लें बाँहों को फैला के
थोड़ी पी जाएँ खुली हवा, free में मिली हवा
बहते ख़लासी हैं, भटके जहाज़ी हैं
उड़ने को राज़ी हैं, मोड़ दें हम फ़िज़ा
थोड़े दीवाने हैं, थोड़े सयाने हैं
पापी पुराने हैं, चूस लें हम मज़ा, oh-oh
चलते हुए फिसलें कहीं, it's you and me
हँसते हुए निकलें कहीं, it's you and me
जमते हुए पिघलें कहीं, it's you and me
बनते हुए बिखरें कहीं, it's you and me
टेढ़ी ये ज़िंदगी, जैसी ये दोस्ती
हैं ग़लत सब यहाँ, पर सभी हैं सही
Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Jaideep Sahni, Shekhar Hasmukh Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.