Testo Ye Bhi Koi Roothne Ka Mausam Hai - Lata Mangeshkar
Testo della canzone Ye Bhi Koi Roothne Ka Mausam Hai (Lata Mangeshkar), tratta dall'album Best Of Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi & Asha Bhosle 60s Evergreen
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
देखो, सावन डोले, भीगी ज़ुल्फ़ें खोलें
देखो, सावन डोले, भीगी ज़ुल्फ़ें खोलें
मानो रे, ओ, भोले
ओ, भोले-भाले बाबू, ओ, भोले
ओ, भोले बाबू, ओ, भोले
देखो, रुकते नहीं हैं बहार के ज़माने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
धड़कन के ये गाने, चितवन के अफ़साने
धड़कन के ये गाने, चितवन के अफ़साने
सुन-सुन, ओ, दीवाने
दीवाने, तू क्या जाने, दीवाने
दीवाने, तू क्या जाने, दीवाने
अजी, मिलते कहाँ हैं क़रार के ज़माने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
दिल से दिल जोड़ो भी, दो नैना मोड़ो भी
दिल से दिल जोड़ो भी, दो नैना मोड़ो भी
ओ, सैयाँ, छोड़ो भी
छोड़ो भी बनना, सैयाँ, छोड़ो भी
छोड़ो भी बनना, सैयाँ, छोड़ो भी
कहीं बीते ना यूँ ही ये प्यार के ज़माने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने
ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने
Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.