Testo Toh Aaja Na - Fotty Seven
Testo della canzone Toh Aaja Na (Fotty Seven), tratta dall'album Toh Aaja Na
आती नहीं तुझे मेरी याद
क्यों नहीं तू मेरे साथ?
कहाँ ढूंडू तुझे मैं जानू ना
खुद को मना लेता हूं
दिल को समझा लेता हूं
पर कब तक कर पाऊंगा जानू ना
तेरे लिया मैं सही नहीं
तेरे बिना भी मैं सही नहीं
यादों से मेरी तू गयी नहीं
लगता जैसे तू यही कही
गलतियां करी थी तूने भी लेकिन
मैं खुद को कोसता जा रहा हूं
Please मुझे block कर
मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूं
तेरी सारी photos देखता हूं
फिर तेरे बारे में सोचता हूं
यहाँ वहा तुझे खोजता हूं
परेशान हो जाता हूं थोडा सा
तेरी कमी मुझे मार देंगी
तेरी कमी मुझे मार देंगी
क्योंकि साथ रहेगी हमेशा तू मेरे
ये मेरी कसम खा के बोला था
तो आजा ना
तो आजा ना
तो आजा ना, आ
मैं सब पहले जैसा कर दूंगा
तू बस आ तो जा ना
मैं रोकता था तुझे तेरे दोस्तों से मिलने से
क्योंकि वो सारे के सारे मुझसे अच्छे दीखते थे
मुझसे अच्छे gift देते तेरे birthday पे
और मैं बस greeting cards दे पता अपने खर्चे से
मैं insecure था पर ये मैं कभी तुझे बोल नहीं पाया
अलग अलग तो हो गये
पर मै तुझे कभी छोड़ नहीं पाया
मालूम कैसे लगता है जब है साथ कोई छोड़ता
तूने छोड़ा जब तेरे पास कोई और था
थोडा तो रुक जाती इतनी भी क्या जल्दी थी
Over possessive था ये मेरी गलती थी
इतना मै रोया हूं सोते हुए आँखे जलती थी
पर क्या कभी मेरे बिना तेरी पलके छलकी हलकी सी?
इतना आसान था क्या मुझको दूर कर पाना
इतना आसान था मेरी जगह को भर पाना
मै बहुत बुरा था तेरे birthday पे भी लड़ता था
पर सब सच बोल वो मेरे जितना प्यार नहीं करता ना
तो आजा ना
तो आजा ना
तो आजा ना, आ
मैं सब पहले जैसा कर दूंगा
तू बस आ तो जा ना
आती नहीं तुझे मेरी याद
क्यों नहीं तू मेरे साथ?
कहाँ ढूंडू तुझे मैं जानू ना
Credits
Writer(s): Ankit Gudwani
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.