Testo Tere Buss Ki Na Hai - KR$NA
Testo della canzone Tere Buss Ki Na Hai (KR$NA), tratta dall'album Tere Buss Ki Na Hai
Oh yeah
Oh yeah
करता तू इतनी बड़ी बड़ी बातें
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
रहले तू भाई अपनी औकाद में
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
कहते style मेरा लगता इतना ख़ास है
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
भिड़ियो ना तू कभी मेरे साथ में
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
कामयाबी मेहनत का अंजाम
अब तो चेहरे इतने सारे दिख्ते है अन्जान
मेरे नाम मे भगवान, कर परणाम, बिन लगाम दौड़ा
लंबी race का घोड़ा, थोड़ा कस के अपने तस्मे बाँध (yeah)
करता ना मैं सस्ते काम, मेरा कलम तीर कमान
शब्द चीरे जैसे बाण, धीरे धीरे देरे ध्यान
छूता आसमान, जैसे कोई विमान
खोया ना है दिन इम्मान, देसी rap है मेरी जान (r-r-r-raah)
ज़हरीली है ये जीब, बोया मैने बीज
२००३ लिखा पहला गीत, मैंने beat पे (kill)
मेरी है ये जीत, mainstream से लेके street
काफ़ी जाली MC's के किए मैने चीथड़े (woo)
मेरा नाम याद रखने वाला, था बेसहारा
करना था तो जो मुझको, मैंने करा मन के द्वारा
बनके ज्वाला लाया आग, हो गए जल्के सारे राख
ख़तरनाक है ये लब्ज़ मेरे गाने हैं repeat पे
करता तू इतनी बड़ी बड़ी बातें
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
रहले तू भाई अपनी औकाद में
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
कहते style मेरा लगता इतना ख़ास है
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
भिड़ियो ना तू कभी मेरे साथ में
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
Oh, मुझे फरक नहीं पड़ता
फज़ूल की है बातें बेटा कर ना मेरी चर्चा (oh no)
अपने कानों में बोले you gettin' money
लेकिन तेरी आमदनी मेरे हफ्ते का है खर्चा (yeah)
तेरे बस की ना है, रहले तू औकात में
कहलाते मुझे killer, फैला दे बात तू कयनात में
यहाँ ना भेद भाव, ना दबाव जात पे
लेकिन level है ऊँचा, तू बौना लगता है साथ में (yeah)
नई दिल्ली represents for my ends
R.O flow यानी style मेरा कैंट (हा)
तू एक बकरी जो follow करता trend
Yeezy वाले जूते और फटी वाली pant (fuck)
जो भी करा मैने करा अपने बल पे
ये छोकरे है कल के, जो देखते ही जलते (wooh)
अब ये डरते, ये लगते हैं हल्के
जज़्बातों में पलते, तू चल यहाँ संभाल के
करता तू इतनी बड़ी बड़ी बातें
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
रहले तू भाई अपनी औकाद में
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
कहते style मेरा लगता इतना ख़ास है
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
भिड़ियो ना तू कभी मेरे साथ में
तेरे बस की ना है (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
ना है तेरे बस की बात, ना है तेरे बस की बात (तेरे बस की ना है)
Credits
Writer(s): Kr$na
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.