Testo Tera Jalwa Jisne Dekha, Woh Tera Ho Gaya, From ''Ujala'' - Lata Mangeshkar
Testo della canzone Tera Jalwa Jisne Dekha, Woh Tera Ho Gaya, From ''Ujala'' (Lata Mangeshkar), tratta dall'album Bollywood Legendary Singers, Lata Mangeshkar, Vol. 1
तेरा जलवा जिसने देखा वो तेरा हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा वो तेरा हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
क्या देखा था तुझ में दिल तेरा हो गया?
ये सोचते ही सोचते सवेरा हो गया
क्या देखा था तुझ में दिल तेरा हो गया?
ये सोचते ही सोचते सवेरा हो गया
है मुझ में भी ऐसा अनोखा सा जादू
जो देखे वो होता है दिल से बेक़ाबू
लगे तोसे नैना तो नैना ना लागे
ख़्यालों में डूबी हूँ तेरे, ओ, बाबू
तू आया तो महफ़िल में उजाला हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा वो तेरा हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
तेरी इक झलक ने वो हालत बना दी
मेरे तन-बदन में मोहब्बत जगा दी
कभी भूल कर आ इधर बहते पानी
किनारे पे रहती हूँ फिर भी मैं प्यासी
अब दिल का क्यूँ करें ग़म गया-सो-गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा वो तेरा हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
बुलाती है तुझको ये आँचल की छैया
ज़रा मुस्कुरा दे, पड़ूँ तोरे पैया
क़सम है तुझे दिल की, जान-ए-तमन्ना
तुझे हमने माना है अपना ही सैयाँ
मैं अकेली और तेरा ज़माना हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा वो तेरा हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
क्या देखा था तुझ में दिल तेरा हो गया?
ये सोचते ही सोचते सवेरा हो गया
Credits
Writer(s): Jaipuri Hasrat, Panchal Jaikishan, Singh S Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Man Dole Mera Tan Dole, From ''Nagin''
Ye Zindagi Usi Ki Hai Ho, From ''Anarkali''
Ayegaa Ayegaa Anewaalaa, From ''Mahal''
Tere Sadake Balam Na Kar Koi Gam, From ''Amar''
Na Milta Gam To Barbadi Ke Afsaane Kaha Jate, From ''Amar''
Mohe Bhul Gaye Sanwariya, From ''Baiju Bawra''
Kaare Badaraa Tu Na Jaa Na Jaa Bairi Tu Bides Na Jaa, From ''Shikast''
Rasik Balamaa Hay Dil Kyon Lagayaa Tose, From ''Chori Chori''
Meraa Dil Ye Pukaare Aa Jaa, From ''Nagin''
Ye Sham Ki Tanhayiyan, Aise Me Tera Gham, From ''Aah''