Testo Sachi Sachi Baat Bata - Anuradha Paudwal feat. Kumar Sanu
Testo della canzone Sachi Sachi Baat Bata (Anuradha Paudwal feat. Kumar Sanu), tratta dall'album Aap Ki Yaaden Vol-2
सच्ची-सच्ची बात बता, मैं तुझ को कैसी लगती हूँ?
सच्ची-सच्ची बात बता, मैं तुझ को कैसी लगती हूँ?
अरे, बुरा ना माने तो मैं कह दूँ, "तू दीवानी लगती है"
सच्ची-सच्ची बात बता, मैं तुझ को कैसी लगती हूँ?
सच्ची-सच्ची बात बता, मैं तुझ को कैसी लगती हूँ?
अरे, बुरा ना माने तो मैं कह दूँ, "तू दीवानी लगती है"
अपने दिल से पूछ ज़रा कि तेरा दिल क्या कहता है
अपने दिल से पूछ ज़रा कि तेरा दिल क्या कहता है
हाँ, दिल तो कहता है, तू मेरी प्रेम कहानी लगती है
"मेरी आँखों में ना झाँको," तुम से कितनी बार कहा
"मेरी आँखों में ना झाँको," तुम से कितनी बार कहा
इन आँखों की गहराई में डूब के मुझ को प्यार मिला
तुम से कभी ना बोलूँगी मैं, तुम ने अगर शरारत की
छेड़-छाड़ की आड़ में मैंने की है बात मोहब्बत की
सच्ची-सच्ची बात बता, क्या तूने दिल में सोचा है?
सच्ची-सच्ची बात बता, क्या तूने दिल में सोचा है?
अरे, मैं बोला तो तू कह देगी, "बात पुरानी लगती है"
जब से तुम को देख लिया है, दिल ना माने बात मेरी
हो, जब से तुम को देख लिया है, दिल ना माने बात मेरी
तेरा सच भी झूठ लगे है, कैसे मानूँ बात तेरी?
मेरी बाँहों में आ जाओ अब तो किसी बहाने से
मैं ये भूल गई थी, मेरा रिश्ता है दीवाने से
सच्ची-सच्ची बात बता, तू क्यूँ है बहका-बहका सा?
सच्ची-सच्ची बात बता, तू क्यूँ है बहका-बहका सा?
अरे, दोष है तेरी आँखों का, कुछ रुत मस्तानी लगती है
और मेरे नज़दीक ना आना, डर है मुझे ख़राबी का
और मेरे नज़दीक ना आना, डर है मुझे ख़राबी का
तुम को कुछ अंदाज़ा भी है इस दिल की बेताबी का?
हम से कोई भूल हुई तो जीवन भर पछताएँगे
हम-तुम इतना सोचेंगे तो दिल प्यासे रह जाएँगे
सच्ची-सच्ची बात बता, क्यूँ करता है नादानी तू?
सच्ची-सच्ची बात बता, क्यूँ करता है नादानी तू?
मेरी मोहब्बत भी तुझ को मेरी नादानी लगती है
सच्ची-सच्ची बात बता, मैं तुझ को कैसी लगती हूँ?
सच्ची-सच्ची बात बता, मैं तुझ को कैसी लगती हूँ?
अरे, बुरा ना माने तो मैं कह दूँ, "तू दीवानी लगती है"
हो, अपने दिल से पूछ ज़रा कि तेरा दिल क्या कहता है
अपने दिल से पूछ ज़रा कि तेरा दिल क्या कहता है
हाँ, दिल तो कहता है, तू मेरी प्रेम कहानी लगती है
Credits
Writer(s): Naqsh Layalpuri, Amar-utpal
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.