Testo O Yaara Dil Lagana - Deeksha Toor feat. Stebin Ben
Testo della canzone O Yaara Dil Lagana (Deeksha Toor feat. Stebin Ben), tratta dall'album Stebin Ben Hits
हमको तुमसे सिर्फ़-सिर्फ़ इतना कहना है
देखे दुनिया, तुमसे प्यार ऐसा करना है
बन के चाहत एक-दूसरे में बहना है
यारा, यारी जैसे साथ जीना-मरना
इक़रार करना मुश्किल है, इंकार करना मुश्किल
महबूब से मोहब्बत का इज़हार करना मुश्किल है, ओ
कितना मुश्किल है देखो इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना, ओ, यारा, दिल लगाना
कितना मुश्किल है देखो इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना, ओ, यारा...
कितना मुश्किल है देखो (देखो, देखो...)
ओ, यारा, दिल लगाना, ओ, यारा...
देखा, ये देखा है अक्सर, आशिक़ी तो करती है पागल
साँसों में साँस बन के ये कर देती है दिल को घायल
नींदें-वींदें, यारा, चैन-वैन और जान-वान लेती है उलझन
बन कर दिल दोस्त इश्क़ का बन जाता है खुद का दुश्मन
कोई कहता, "इश्क़ है आफ़त," कोई कहता, "इश्क़ है जन्नत"
कोई कहे, "नशा ये बुरा है," कोई कहे, "अच्छी आदत"
एतबार करना मुश्किल, जाँ निसार करना मुश्किल है
महबूब से मोहब्बत का इज़हार करना मुश्किल है, ओ
कितना मुश्किल है देखो इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना, ओ, यारा...
कितना मुश्किल है देखो (देखो, देखो...)
ओ, यारा, दिल लगाना, ओ, यारा...
कोई अच्छा दिल जो मिले तो अच्छे से दिल मैं लगाऊँ
दुनिया मैं सिर पे उठाऊँ, आशिक़ मैं खुद को बनाऊँ
प्यारा सा कोई दिल जो मिले तो जी-भर के प्यार जताऊँ
सोए-सोए अरमाँ जगाऊँ, इश्क़ वाली ज़हमत उठाऊँ
कितना मुश्किल है देखो (देखो, देखो...)
ओ, यारा, दिल लगाना, ओ, यारा...
कितना मुश्किल है देखो (देखो, देखो...)
ओ, यारा, दिल लगाना, ओ, यारा...
Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Manoj Yadav, Chirantan Bhatt, Nadeem, Shravan
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.