Testo Nighahen Kyon Churaati Hai - Udit Narayan feat. Ram Shankar, Govinda, Raveena Tandon, Kadar Khan, Prem Chopra, Mohnish Behl & Johnny Lever
Testo della canzone Nighahen Kyon Churaati Hai (Udit Narayan feat. Ram Shankar, Govinda, Raveena Tandon, Kadar Khan, Prem Chopra, Mohnish Behl & Johnny Lever), tratta dall'album Dulhe Raja
ये मासूम चेहरे, निगाहें फ़रेबी
इनकी तो फ़ितरत में है बेवफ़ाई
बड़े संगदिल होते हैं ये हुस्न वाले
परेशान है इनसे सारी ख़ुदाई
गिराएँगे तुम पे अदाओं की बिजली
बनाएँगे फिर तुम को अपना दीवाना
कभी चैन से तुम को जीने ना देंगे
कभी भूल के इनसे दिल ना लगाना
निगाहें क्यूँ चुराती है?
ये चेहरा क्यूँ छुपाती है?
ज़रा सबको यहाँ बतला
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
निगाहें क्यूँ चुराती है?
ये चेहरा क्यूँ छुपाती है?
ज़रा सबको यहाँ बतला
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरी मोहब्बत में इतना असर है
शीशे से पत्थर तो मैं तोड़ दूँगा
तू क्या समझती है, जान-ए-तमन्ना?
यूँ ही तुझे आज मैं छोड़ दूँगा
सिला मेरी मोहब्बत का
दिया है तूने मुझ को क्या
छुपा ना राज़ वो गहरा
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरी वफ़ाओं को ठुकराने वाली
हो, मेरी वफ़ाओं को ठुकराने वाली
सारी उमर तू भी आहें भरेगी
जीने ना दूँगा तुझे चैन से मैं
अब तू जफ़ा के सितम से डरेगी
सताएगी मुझे जितना
जलाएगी मुझे जितना
सताऊँगा तुझे उतना
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
तूने बड़ा दर्द मुझ को दिया है
इक रोज़ तुझ को भी तड़पाऊँगा मैं
रोएगी आ के तू बाँहों में मेरी
मंज़र तुझे वो भी दिखलाऊँगा मैं
रुकेगा वक्त का दरिया
ना होगा कोई फ़ासला
यही है मेरा फ़ैसला, हाँ
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
निगाहें क्यूँ चुराती है?
ये चेहरा क्यूँ छुपाती है?
ज़रा सबको यहाँ बतला
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
मेरा दिल तोड़ने वाली
ज़रा मेरे सामने तो आ
Credits
Writer(s): Anand Milind, Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.