Testo Mere Ramji Mere Bhagwanji - Jhankar Beats - Kumar Sanu feat. Alka Yagnik
Testo della canzone Mere Ramji Mere Bhagwanji - Jhankar Beats (Kumar Sanu feat. Alka Yagnik), tratta dall'album Dalaal - With Jhankar Beats (Original Motion Picture Soundtrack)
हे कौशल्या नंदनम्
रघुकुल भूषण भूषणम्
तुलसी के प्रभु सुंदरम्
रघुपति राघव वंदनम्
नमो नमो सीतावरम्
नमो नमो रघुनायकम्
कमल नयन प्रभु पूजनम्
मर्यादा पुरुषोत्तमम्
इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संघार
मेरे रामजी, भगवान जी
मेरे रामजी, भगवान जी
हर पापी की नैय्या प्रभु जी डूब जाए मझधार
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
सीता पति पर्मेश्वरम्
जय रामा जगदिश्वरम्
भव, बाधा, दुख धारुणम्
दूर करो करुणाकरम्
जो जीवन को छीनते वही जहाँ में जीते हैं
धरम पे चलने वाले क्यूँ खून के आँसू पीते हैं?
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
लूटे जग में ग़रीब को "जगन्नाथ" कहलाते हैं
जो कर्मों से नीच है, जग में पूजे जाते हैं
ऐसे ज़हरीले नागों को तू चुन-चुन कर मार
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संघार
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
हे राघव जननायकम्
हम सब है शरणागतम्
रावण शक्ति विनाशनम्
जीवन शक्ति प्रकाशनम्
भक्तों की नैय्या प्रभु तारने वाले तुम ही हो
दुनिया में शैतान को मारने वाले तुम ही हो
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
जो आँखें ना दया करें, अंधा उन्हें बनाई दे
बुरे करम की दे सजा, नरक उन्हें पहुँचाई दे
मैं कहता हूँ, "कपट मंडली को १००-१०० धिक्कार"
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संघार
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Maya Govind
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.