Testo Mera Dil Tere Liye - Anuradha Paudwal feat. Debashish Dasgupta, Shaila Kapoor, Arun Bhalla, Raza Murad & Kadar Khan
Testo della canzone Mera Dil Tere Liye (Anuradha Paudwal feat. Debashish Dasgupta, Shaila Kapoor, Arun Bhalla, Raza Murad & Kadar Khan), tratta dall'album Mera Dil Tere Liye
जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
दर्द-ए-जुदाई से बढ़ कर
ग़म है टूटे वादों का
जो हम पूरे कर ना सके
उन मासूम इरादों का
छोड़ा भी ना जाएगा
हम से दामन यादों का
रह-रह के आएँगी जो हम को तड़पाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
जीते-जी अपनी जाँ को
दूर मुझे करना होगा
आज से हर दिन एक नई
मौत मुझे मरना होगा
लाश उठाए अपनी मुझे
सफ़र तय करना होगा
अब मेरी क़िस्मत हैं ये जलते वीराने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Kumar Sanu, Anuja Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.