Testo Kya Yahi Pyar Hai - Lata Mangeshkar
Testo della canzone Kya Yahi Pyar Hai (Lata Mangeshkar), tratta dall'album Audiobiography
क्या यही प्यार है? (हाँ, यही प्यार है)
हो, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ-हाँ, हाँ, यही प्यार है)
हो, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ, यही प्यार है)
पहले मैं समझा, कुछ और वजह इन बातों की
लेकिन अब जाना, कहाँ नींद गई मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी, चाँद निकलता नहीं
ओ-ओ, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? बोलो, बोलो ना (हाँ, यही प्यार है)
कैसे भूलूँगी, तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो, दिल पे कोई ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ? हाँ, यही प्यार है)
जैसे फूलों के मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी ऐसे ही क्या पतझड़ में भी मिलते हैं?
रुत बदले, दुनिया बदले, प्यार बदलता नहीं
ओ-ओ, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ, यही प्यार है)
ओ, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
Mm-hm-hm, hmm-hmm-hmm
हाँ? हाँ-हाँ, हाँ, यही प्यार है
क्या यही प्यार है?
हाँ, यही प्यार है
Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Babul Pyare - Edit / From "Johny Mera Naam"
Mujhse Bhala Yeh Kajal - From "The Train"
Bhool Gaya Sub Kuchh - From "Julie"
Kangana Kangana - Woh 7 Din / Soundtrack Version
Saagar Kinare
Pyar Mein Kabhi Kabhi - From "Chalte Chalte"
Zeehale Muskin - From "Ghulami"
Hum Jis Raste Pe Chale - From "Teri Kasam"
Poorab Disa Se Perdesi Aaya - From "Suraj Aur Chanda"