Testo Kaho Na Kaho - From "Murder" - Amir Jamal feat. Anu Malik
Testo della canzone Kaho Na Kaho - From "Murder" (Amir Jamal feat. Anu Malik), tratta dall'album Murder
कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं
"ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम
मोहब्बत के सफ़र में ये सहारा है
वफ़ा के साहिलों का ये किनारा है"
कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं
"ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम
मोहब्बत के सफ़र में ये सहारा है
वफ़ा के साहिलों का ये किनारा है"
बादलों से ऊँची उड़ान उनकी
सब से अलग पहचान उनकी
उनसे है प्यार की कहानी मंसूब
आती-जाती साँसों की रवानी मंसूब
बादलों से ऊँची उड़ान उनकी
सब से अलग पहचान उनकी
उनसे है प्यार की कहानी मंसूब
आती-जाती साँसों की रवानी मंसूब
تملي معاك
ولو حتي بعيد عني
في قلبي هواك
تملي معاك
تملي في بالي وف قلبي ولا بنساك
تملي واحشني لو حتي بكون وياك
कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं
"ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम
मोहब्बत के सफ़र में तू हमारा है
अँधेरे रास्तों का तू सितारा है"
تملي حبيبي بشتاقلك
تملي عينيا تندهلك
ولو حواليا كل الكون
بكون يا حبيبي محتاجلك
तू ही जीने का सहारा है, मेरी मौजों का किनारा है
मेरे लिए ये जहाँ है तू, तुझे मेरे दिल ने पुकारा है
कहो ना कहो, ये साँसें बोलती हैं
"ओ, मेरे सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम
लबों पे नाम तेरे बस हमारा है
ये तेरा दिल भी, जानाँ, अब हमारा है"
कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं
"ओ, मेरे सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम
मोहब्बत के सफ़र में ये सहारा है
वफ़ा के साहिलों का ये किनारा है"
ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है
मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है
ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है
मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है
ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है
मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है
ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है
मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है
Credits
Writer(s): Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Bheegey Hont - From "Murder"
Dil Ko Hazar Bar - From "Murder"
Mainu Tere Naal - Punjabi Soul Mix / From "Murder"
Kaho Na Kaho - Steamy Mix - From "Murder"
Zindagi Is Tarah - From "Murder"
Zindagi Is Tarah - From "Murder"
Dil Ko Hazar Bar - Heart On Fire Mix - From "Murder"
Bheegey Hont - Instrumental / From "Murder"
Kaho Na Kaho - Instrumental / From "Murder"