Testo Kadam Kadam - Vijay Prakash
Testo della canzone Kadam Kadam (Vijay Prakash), tratta dall'album Bose the Forgotten Hero (Original Motion Picture Soundtrack)
क़दम-क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
क़दम-क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से फिर भी तू न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से फिर भी तू न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा
क़दम-क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
चलो दिल्ली पुकार के, क़ौमी-निशाँ संभाल के
लाल किले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा
चलो दिल्ली पुकार के, क़ौमी-निशाँ संभाल के
लाल किले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा
क़दम-क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
क़दम-क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
Credits
Writer(s): Javed Akhtar, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.