Testo Kabhi Kabhi Mere - Lata Mangeshkar feat. Mukesh
Testo della canzone Kabhi Kabhi Mere (Lata Mangeshkar feat. Mukesh), tratta dall'album Kabhi Kabhie (Original Motion Picture Soundtrack)
कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कि जैसे तुझ को बनाया गया है मेरे लिए
कि जैसे तुझ को बनाया गया है मेरे लिए
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिए
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिए
कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कि ये बदन, ये निगाहें मेरी अमानत है
कि ये बदन, ये निगाहें मेरी अमानत है
ये गेसुओं की घनी छाँव है मेरी ख़ातिर
ये होंठ और ये बाँहें मेरी अमानत है
ये होंठ और ये बाँहें मेरी अमानत है
कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कि जैसे बजती हैं शहनाइयाँ सी राहों में
कि जैसे बजती हैं शहनाइयाँ सी राहों में
सुहागरात है, घूँघट उठा रहा हूँ मैं
सुहागरात है, घूँघट उठा रहा हूँ मैं
सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाँहों में
सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाँहों में
कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कि जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र-भर यूँ ही
उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँ ही
मैं जानता हूँ कि तू ग़ैर है, मगर यूँ ही
मैं जानता हूँ कि तू ग़ैर है, मगर यूँ ही
कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
    
Credits
Writer(s): N/a Khaiyyaam, N/a Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com
          Link
    
  Disclaimer:
  i testi sono forniti da Musixmatch.
  Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
  direttamente Musixmatch nel caso tu sia
  un artista o
  un publisher.
Altre canzoni dell'album
                            Kaal Nayi Konkley Phutenge (with Dialogues)
                            Main Apni Maa Ko (with Dialogues)
                            Kabhi Kabhi Mere Dil Mein - Duet
                            Kabhi Kabhi Mere Dil Mein
                            Kabhi Kabhi Mere Dil Mein (with Dialogues)
                            Main Pal Do Pal Ka Shair Hoon (with Dialogues)
                            Tere Chehre Se Nazar Nahin
                            Main Pal Do Pal Ka Shair Hoon
                            Surkh Jode Ki Yeh Jagmagahat