Testo Jungli Sher - DIVINE
Testo della canzone Jungli Sher (DIVINE), tratta dall'album Jungli Sher
सुनेगा शेर लोग की कहानी
सुनेगा क्या (सुनेगा क्या)
शेर लोग की कहानी
हाँ
Sez on the beat
चल सुन ले
This is my story (This is my story)
छोटा सा मैं लड़का
छोटी चीज़ो पे मैं भड़का
मेरे दाल में नहीं था तड़का
घर पे बाप के रोज़ का लफड़ा
दफना मुश्किलों को मेरी माँ के कमाई ने
बाप वाला रोले निभाया मेरे भाई ने
तैरना सीखा खाई में
इसीलिए शब्दों में गहराई है
ज़िन्दगी तोह एक लड़ाई है
जो पैसो में समायी है
खोटी पतली तू मारी पिके liquor वाली दाई है
इधर जिगर वाली दाई है
तेरी टिपर वाली दाई है
जो दीखता है वो बिकता है
समझदार हो तोह टिकता है
पैसा हो तोह लाला शिक्षा है
उम्मीद गरीबों का रिक्शा है
जो अमीर लेके निकला है
इस जिस्मों के समंदर में
सिकंदर वो जो जीता हैं
दिलो को बीटा अंदर से
छुटकारा पाओगे झंझट से
म्हणत और थोड़ी मन्नत से
थकान और थोड़ी किस्मत से
पर मोती बनते कंकड़ से
आर्मी होगी जन्नत में
हम पले जहा तू मट्टी ले
इस जंगल की कहानी में
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
इस जंगल की कहानी में
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
इस जंगल की कहानी में
खिलाडी मेरे जंगली है
उप्पर निकले तेरे निचे से
बातें करते पीछे से
Beef की बातें
गरम गरम सालियों से हम सीख देते
इन् कौ वो के बीच हम चील से थे
पत्ते वाटते पीस ते थे
पैसे उसके fees के थे
भीक देते ज्ञान तुझे इन् गलियों की
इन् छोटी खिलती परियों की
भूके सोते जो गलियों में (इन् गलियों में)
उन् उलटी सीधी जालियों की
मज़बूरी थी उन् घड़ियों की
आंसू भरे इन् नदियों में (नदियों में)
तोह अटक, मेरे कान के बीच में सटक
तेरे कान के निचे पटक, दूंगा गाओं के बीचमे
हाँ
तोह चमक अपने काम के रीत में
झपक लेके टपक लेके सबक लेने से अच्छा है
फलक समाज के चमक धमक के
रमज़ वामाज़ से वातना है
कामयाबी के नशे को चकना है
ईमानदारी की सीडी से चढ़ना है
दुर्घटना है वो तोह बचपन से ही घट रही है
इस जंगल की कहानी में
खिलाडी मेरे जंगली है क्या?
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
इस जंगल की कहानी में
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
इस जंगल की कहानी में
खिलाडी मेरे जंगली है
हाँ
खिलाडी मेरे जंगली है
खिलाडी मेरे जंगली है
इस जंगल की कहानी में
खिलाडी मेरे जंगली है
Credits
Writer(s): Sajeel Kapoor, Vivian Fernandes, Paul D
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.