Testo Jugraafiya - Udit Narayan
Testo della canzone Jugraafiya (Udit Narayan), tratta dall'album Best of Shreya Ghoshal
जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
ज़रा सा किताबों में कम ध्यान है
ज़्यादा तेरे ख़यालों में है
तुझसे जो मिल के मज़ा है
कहाँ वो गणित के सवालों में है
कर के गुस्ताख़ियाँ माँगे ना माफ़ियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे दिल का जुगराफ़िया
कर के गुस्ताख़ियाँ माँगे ना माफ़ियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे दिल का जुगराफ़िया
Hey, "Cycle पर लेके जाऊँगा
समोसे गरम खिलाऊँगा मैं," कर वादा शनिवार को
भगवान के भरोसे छोड़ के समोसे
भूल जाए सोमवार को
तेरे लिए घर से निकलती हूँ
जब कहता है मिलती हूँ, घरवालों से छुपके तुझे
परवाह नहीं है मेरी, ज़्यादती है तेरी
क्या समझ रखा है प्यार को?
तुझे किस तरह बताऊँ मैं, कितना ज़रूरी तेरा प्यार है?
मेरे अँधियारे से जीवन में तू ही सफ़ेदी की चमकार है
कर के गुस्ताख़ियाँ माँगे ना माफ़ियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे दिल का जुगराफ़िया
जग को मैं genius लगता हूँ
चेहरा ये serious रखता हूँ, अंदर से दिल-फेंक हूँ
माना हूँ छोटे घर का, जेब से हूँ कड़का
लड़का मैं बड़ा ही नेक हूँ
तेरे चेहरे पे सारे मरते हैं
बाक़ी लड़के भी वादे करते हैं, लेकिन निभाते नहीं
मौक़े पे काम आए, वादा जो निभाए
एकलौता, मैं ही एक हूँ
मत घबराना, मुहूरत हमारे मिलन का निकट है, पिया
बस एक googly से पापा का तुझको गिराना wicket है, पिया
कर के गुस्ताख़ियाँ माँगे ना माफ़ियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे दिल का जुगराफ़िया
Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Ajay-atul
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.