Testo Janam Janam - Reprise - Sunidhi Chauhan feat. Pritam
Testo della canzone Janam Janam - Reprise (Sunidhi Chauhan feat. Pritam), tratta dall'album Phata Poster Nikhla Hero (Original Motion Picture Soundtrack)
जनम-जनम हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम हो तू ही ज़मीं-आसमाँ
ये है ख़बर, दिल में कहीं रब रहता है, मगर
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
जनम-जनम हूँ तेरा विश्वास, माँ
जनम-जनम रहूँ मैं तेरे पास, माँ
इन ख्वाहिशों, इन कोशिशों से पहले तो, मगर
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
पगली है दुनिया, रब को मनाने
मंदिर-मज़ारों तक जाती है
घर में ही मेरा होता है तीरथ
मुझ को नज़र जब माँ आती है
मुझ को नज़र जब माँ आती है
जनम-जनम तू मेरी अरदास, माँ
जनम-जनम तू मेरा एहसास, माँ
सच का पता दिल में ही है, पर मुझ को ये पता
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.