Testo Jahan Teri Yeh Nazar Hai - Kishore Kumar
Testo della canzone Jahan Teri Yeh Nazar Hai (Kishore Kumar), tratta dall'album FM Hits - All Time Radio Hits
हे, हाए
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
बच न सका कोई, आए कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार, ध्यान किधर है
अरे देख इधर यार, ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
क्यों नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
कुकुड़ु कुकू!
क्यों नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
होश में आ जा ध्यान किधर है
अरे होश में आ जा ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
अरे मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
सामने आए किस का जिगर है
हां सामने आए किस का जिगर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए
बन्द हो मुट्ठी अरे चीज़ निकल जाए
गिलि-गिलि-गिली गिल-गिल-गिल
अरे चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए
बन्द हो मुट्ठी अरे चीज़ निकल जाए
ये भी करिश्मा देख इधर है
हां ये भी करिश्मा देख इधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
बच न सका कोई, आए कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार, ध्यान किधर है
अरे देख इधर यार, ध्यान किधर है
Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Dil Kya Kare (From "Julie")
Pal Pal Dil Ke Paas (From "Blackmail")
Chhu Kar Mere Manko (From "Yaarana")
Wada Karo (From "Aa Gale Lag Jaa")
Tera Mujhse (From "Aa Gale Lag Jaa")
Saagar Kinare (From "Saagar")
Kitne Bhi Tu Karle Sitam (From "Sanam Teri Kasam")
Koi Roko Na (From "Priyatama")
Pal Bhar Ke Liye (From "Johny Mera Naam")
Pyar Manga Hai Tumhi Se (From "College Girl")