Testo Wada Karo - From "Aa Gale Lag Jaa" - Kishore Kumar feat. Lata Mangeshkar & R. D. Burman
Testo della canzone Wada Karo - From "Aa Gale Lag Jaa" (Kishore Kumar feat. Lata Mangeshkar & R. D. Burman), tratta dall'album The Golden Melodies (Vol. 1)
वो ठहरो... मेरी जान...
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं देखो ज़रा पीछे रखो हाथ
जवाँ तुम हो जवाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं देखो ज़रा पीछे रखो हाथ
जवाँ तुम हो जवाँ मैं भी हूँ
सुनो मेरे जाँ हँस के मुझे ये कह दो
भीगे लबों की नरमी मेरे लिए है
जवाँ नज़र की मस्ती मेरे लिए है
हसीं अदा की शोख़ी मेरे लिए है
मेरे लिए ले के आई हो ये सौग़ात
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं देखो ज़रा पीछे रखो हाथ
जवाँ तुम हो जवाँ मैं भी हूँ
मेरे ही पीछे आख़िर पड़े हो तुम क्यों
इक मैं जवाँ नहीं हूँ और भी तो हैं
हो मुझे ही घेरे आख़िर खड़े हो तुम क्यों
मैं ही यहाँ नहीं हूँ और भी तो हैं
जाओ जा के ले लो जो भी दे-दे तुम्हें हाथ
जहाँ सब हैं वहाँ मैं भी हूँ
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
जवां कई हैं
लेकिन जहां में कोई
तुम सी हसीं नही हैं
हम क्या करें
तुम्हें मिलू मैं
इसका तुम्हें यकीं हैं
हमको यकीं नही हैं
हम क्या करें
ऐसे नहीं फूलो ज़रा
देखो औकात
किसी का तो देना होगा
दे दो मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
Credits
Writer(s): R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Raju Chal Raju - From "Azaad"
Pal Pal Dil Ke Paas - From "Blackmail"
Aise Na Mujhe - From "Darling Darling"
Tu Chand Nagar Ki Shehzadi - From "Duniya"
Kitne Atal Thay - From "Ek Bar Mooskura Do"
Tu Kya Jane - From "Haadsaa"
Koi Shama Sheeshe Ki Laya - From "Jaane Jaan"
Ye Jawani Hai Diwani - From "Jawani Diwani"
Hamara Naam Banarasi Babu - From "Banarasi Babu"