Testo Ghar Se Nikalte - Udit Narayan
Testo della canzone Ghar Se Nikalte (Udit Narayan), tratta dall'album Bollywood Super Hit Song Collection
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
कल सुबह देखा तो बाल बनाती वो
खिड़की में आई नज़र
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
कल सुबह देखा तो बाल बनाती वो
खिड़की में आई नज़र
घर से निकलते ही...
मासूम चेहरा, नीची निगाहें
भोली सी लड़की, भोली अदाएँ
ना अप्सरा है, ना वो परी है
लेकिन ये उसकी जादूगरी है
दीवाना कर दे वो, इक रंग भर दे वो
शरमा के देखे जिधर
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
करता हूँ उसके घर के मैं फेरे
हँसने लगे हैं अब दोस्त मेरे
सच कह रहा हूँ, उसकी क़सम है
मैं फिर भी ख़ुश हूँ, बस एक ग़म है
जिसे प्यार करता हूँ, मैं जिस पे मरता हूँ
उसको नहीं है ख़बर
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
लड़की है जैसे कोई पहेली
कल जो मिली मुझको उसकी सहेली
मैंने कहा उसको जाके ये कहना
"अच्छा नहीं है यूँ दूर रहना"
कल शाम निकले वो घर से टहलने को
मिलना जो चाहे अगर
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
कल सुबह देखा तो बाल बनाती वो
खिड़की में आई नज़र
Credits
Writer(s): Rajesh Roshan, Javed Akhtar, Amaal Mallik, Kunaal Vermaa
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Ishq Ne Tere (From "Ahista Ahista")
Pal Pal … Har Pal (From "Lage Raho Munna Bhai")
Kya Mujhe Pyar Hai (From "Woh Lamhe")
Dil Kya Kare (From "Salaam-E-Ishq")
Bheega Aasman (From "Dhol")
Ye Ishq Hai (From "Jab We Met")
Nazrein Milaana Nazrein Churaana (From "Jaane Tu... Ya Jaane Na")
Chak Lein De (From "Chandni Chowk To China")
Nayan Tarse (From "Dev D")
Masakali (From "Delhi-6")