Testo Farak - DIVINE
Testo della canzone Farak (DIVINE), tratta dall'album Farak
Gully Gang boy, हाँ
देसी ये देसी वो देसी-देसी सब
पर कितने देसी है, जो गानों में अपने बोलते सच?
ये सच का नंगा नाच है, मिठास का पर्दाफाश है
कल किसने देखा, जी ले तेरी अंतिम तो राज़ है
उम्र चार जेब में झोल के रूपये पड़े पांच है
तेरे लिए वो toffee, मेरी mission उससे बनाना आठ है
दोनों को पड़ी लात है, फरक सिर्फ इतना मुझे नीचे तुझे ऊपर
बस वही थोड़ी सी अलग बात है
जो तेरे सबसे ख़ास है, वही ज़हरीले साँप है
आज ढूंढ़ने निकले प्यार
जब तेरी माँ है तेरे पास में
आता सवेरे जब झेलेगा तू यह काली रातें
अब 5'9, Gully Gang, छोटे, इतिहास है
अब Gully Gang, 5'9 छोटे इतिहास है
मैं नकली rapper, नकली gangster ओ का सर्वनाश है
हाँ, सीख के जी ले, जी के सीख ले, कभी मेरी बातें
हाँ, जी के सीख ले, सीख के जी ले, कभी मेरी बातें
थोड़ा सा फरक, भाई, असली अपने तरफ, भाई
थोड़ा सा फरक, मेरा हरा तेरा गरद, भाई
थोड़ा सा फरक, मैं हूँ हर चीज़ में सरस, भाई
थोड़ा सा अलग क्यों के तेरे में मेरे में फरक, भाई
थोड़ा सा फरक, भाई, असली अपने तरफ, भाई
थोड़ा सा फरक मेरा हरा तेरा गरद, भाई
थोड़ा सा फरक, मैं हूँ हर चीज़ में सरस, भाई
थोड़ा सा अलग, क्यों के तेरे में मेरे में फरक, भाई
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ (जी रहा हूँ)
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ (जी रहा हूँ)
अब तुमसे क्या छुपाना माँ (छुपाना माँ)
कभी गम में भी पी रहा हूँ
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ (जी रहा हूँ)
मैं अपने माँ के लिए जी रहा हूँ (जी रहा हूँ)
अब तुमसे क्या छुपाना माँ (छुपाना माँ)
कभी गम में भी
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ
गम में भी पी रहा हूँ
सर से तो ढीला हूँ
क्यों सड़कों पे सीखा हूँ
वो खेल ही नहीं है
जिसमे हारके ना जीता हूँ
जो बोलता हूँ लाला वो मैं असलियत में जीता हूँ
बोल कैसे माँ अकेले
तूने ज़ालिम दर्द झेले
कोई साँप कोई सपेरे
एक देते दुगना ले रे
घुटनो पर है सलाम तुझको
शुक्रिया पापा तुमने बनाया खुद को अपना बाप मुझको
मारा मुझको तोड़ा, तुमने सारा कुछ तो
आज छोड़ दिया उस रानी दिल को
चाहिए था सहारा उनको
कभी नहीं भूले अपने भाई लोग को
खुद से नहीं पर तुम ही मेरे भाई लोग हो
बाकी बहुत आते जाते
खोटे तेरे साथ है, खोटा time खाते
खोटे कस्मे-वादे
अगर तू खोया है प्यार की तलाश में
तेरी माँ तेरे पास है तू, काय के तलाश में हाँ? (काय के तलाश में)
हाँ, तेरी माँ तेरे पास में (तू काय के तलाश में?)
और तू प्यार की तलाश में (काय के तलाश में?)
हाँ तेरी माँ तेरे पास में (तू काय के तलाश में?)
और तू प्यार की तलाश में हाँ
तेरी माँ तेरे पास में
और तू प्यार की तलाश में
तेरी माँ तेरे पास में
और तू प्यार की तलाश में
Gully Gang Boy
थोड़ा सा अलग बजते है क्या?
Somethin' on my chest
सुनने का तो सुनो Gully Gang, 5'9
Credits
Writer(s): Vivian Fernandes, Pinaki Rattan
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.