Testo Dil Ka Gehna - Yasser Desai
Testo della canzone Dil Ka Gehna (Yasser Desai), tratta dall'album Dil Ka Gehna - Single
जो मुझको सताती हैं, तुझे वो बातें आती हैं
जब सामने तू होता नहीं, बेचैनी बढ़ जाती है
मैं रूठ के भी तेरी हूँ, मैं टूट के भी तेरी हूँ
तेरे होने से ही सुकूँ है
ओ, मेरे दिल का गहना तू है
ओ, होके मेरा, मेरा रहना तू है
ओ, मेरे दिल का गहना तू है
ओ, होके मेरा, मेरा रहना तू है
ओ, साहिबा, बात मेरी मान ले
रहना ज़िंदगी-भर साथ में यारा तू मेरे
ओ, तुझमें मेरी बसती रूह है
ओ, मेरे दिल का गहना तू है
ओ, होके मेरा, मेरा रहना तू है
हुआ मज़हब के नाम पे बँटवारा
बदल गया सब पल-भर में
तेरे बिना राने, कोई नहीं
आ सकता दिल के घर में
चल दिए यादों की बारात लेके हम
ख़्वाब लेके, जज़्बात लेके हम
ओ, मेरी ज़िंदगी तो यारा तू है
मेरे दिल का गहना तू है
होके मेरा, मेरा रहना तू है
ओ, मेरे दिल का गहना तू है
ओ, होके मेरा, मेरा रहना तू है
Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Jaipuri Hasrat, A.r. Rahman, Bharat Vyas, Farghab Ma, Goldie Sohel, Samuel Desai, Ali Alsultan, Yasser Abd El Wahab, Mohammed Nasri, Pankaj Dixit, Mohammed Wassef Suhail Al-gburi, Yasser Al-dosari
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.