Testo Dekha Teri Mast Nigahon Mein - Asha Bhosle feat. Kumar Sanu
Testo della canzone Dekha Teri Mast Nigahon Mein (Asha Bhosle feat. Kumar Sanu), tratta dall'album Suron Ki Mallika - Asha Bhosle
देखा तेरी मस्त निगाहों में
नशा है, अदा है, मोहब्बत है
हो, आजा तुझे बाँहों में ले लूँ मैं
रूप ये ग़ज़ब है, क़यामत है
धड़कनें तेज़ हो जाने दो
प्यार में होश खो जाने दो
देखा तेरी मस्त निगाहों में
नशा है, अदा है, मोहब्बत है
देखा तेरी मस्त निगाहों में
ये हुस्न और ये मस्तियाँ
छाने लगी हैं मदहोशियाँ
उफ़, दो दिलों के साज़ पर
गाने लगी हैं खामोशियाँ
अपनी ज़ुल्फ़ों की खुशबू उड़ा
और मुझ को दीवाना बना
देखा तेरी मस्त निगाहों में
नशा है, अदा है, मोहब्बत है
हो, देखा तेरी मस्त निगाहों में
रुसवाइयों से डरता है मन
अच्छा नहीं दीवानापन
तूने मुझे क्यूँ छू लिया?
काँप उठा मेरा बदन
यूँ ना देखो मुझे, ओ, सनम
डगमगाने लगे हैं क़दम
देखा तेरी मस्त निगाहों में
शोख़ी है ग़ज़ब की, शरारत है
कैसे तेरी बाँहों में आऊँ मैं?
रूप ये शरम की अमानत है
प्यार यूँ ना जता, ओ, सनम
शर्म आती है जा, ओ, सनम
देखा तेरी मस्त निगाहों में
शोख़ी है ग़ज़ब की, शरारत है
देखा तेरी मस्त निगाहों में
सुन ये समाँ कहता है क्या
रुसवाइयों का डर भूल जा
दिल को सनम, समझा ज़रा
यूँ ना मेरे नज़दीक आ
आँख झुकने लगी है मेरी
सुन के बातें ये जादू भरी
देखा तेरी मस्त निगाहों में
नशा है, अदा है, मोहब्बत है
ओ, देखा तेरी मस्त निगाहों में
शोख़ी है ग़ज़ब की, शरारत है
Credits
Writer(s): Lalit Pandit, Pandit Jatin, Mahendra Dehlvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Sajan Aa Jao (From "Aag Hi Aag")
Ek Tamanna Jivan Ki (From "Aankhen")
Kitaben Bahut Si (From "Baazigar")
Agar Zindagi Ho (From "Balmaa")
Bansuriya Ab Yehi Pukare (From "Balmaa")
Mere Khayal Se Tum (From "Balmaa")
Thamba Re Thamba (From "Hathyar")
Jeene Ke Bahane Lakhon Hain (From "Khoon Bhari Maang")
Kuchh Ho Gaya Kya Ho Gaya (From "Kishen Kanhaiya")
Kambakth Ishq (From "Pyaar Tune Kya Kiya")