Testo Bezubaan - Sachin-Jigar feat. Mohit Chauhan, Priya Saraiya, Deane Sequeira, Tanvi Shah & Mayur Puri
Testo della canzone Bezubaan (Sachin-Jigar feat. Mohit Chauhan, Priya Saraiya, Deane Sequeira, Tanvi Shah & Mayur Puri), tratta dall'album ABCD - Any Body Can Dance (Original Motion Picture Soundtrack)
है जो लहू मेरा, बहता चला
देखो जुनून मेरा, कहता चला
ख़्वाबों का था मकान, जो दहता चला
बेज़ुबान कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
बेज़ुबान कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
No pains, no fear, no shouts, no beers
I wanna make my life peaceful and clear
Me, You live who wanna live here
So just let me live
बेज़ुबान कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा
बेज़ुबान कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा
ख्वाब का तेरे किस्सा हूँ
तेरा ही तो मैं हिस्सा हूँ, मुझको ना कर यूँ जुदा
Can any body tell on me? No! No!
You better not stop me
You better not flop me from who I wanna be
It's my destiny
So yo Mr. spinner
Here come the winner
Play on the bass I'm in the race
No pains, no fear, no shouts, no beers
I wanna make my life peaceful and clear
Me, You live who wanna live here
So just let me breathe
मेरी जगह तेरी नगाहों में
हो न हो मैं चला उन राहों में
जो लड़खड़ा गया कहीं
तो आओगे तुम ही तो, थामोगे तुम ही तो
फिर बेरुखी, क्यूँ है मुझसे
क्यूँ ऐसे भला हो मुझसे खफ़ा
बेज़ुबान कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
बेज़ुबान कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
ख्वाब का तेरे किस्सा हूँ
तेरा ही तो मैं हिस्सा हूँ, मुझको ना कर यूँ जुदा
Credits
Writer(s): Mayur Puri, Sachin - Jigar
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.