Testo Awaaz Ye Azaad - Ikka feat. Sez on the Beat
Testo della canzone Awaaz Ye Azaad (Ikka feat. Sez on the Beat), tratta dall'album Awaaz Ye Azaad
वो चाहते हैं मेरी आवाज़ को बंद करना
पर वो कर नहीं पाएँगे
किसी का ख़ौफ़ नहीं, किसी का डर नहीं, yeah
(Sez on the beat, boy)
(Listen) Game, shit-shit, ये game on है (On है)
तू मेरा नाश्ता, केकड़ा और prawn है (Yum, yum)
मैं हूँ reality, तेरा सब कुछ Chrome है
Future से आया तेरा भाई Megatron है
इतनी तेज़ ना दिखाई दूँ
Free voice, मैं सबको सुनाई दूँ
नकली Rap से ग्रस्त सब लोगों को दवाई दूँ
इनके Rap हैं चूत...
मैं हाथ खोल के जँभाई लूँ (Ayy, yo)
मेरी team pro, मुझे coach नहीं चाहिए
मेरी army solid, fake जोश नहीं चाहिए (Nah, man)
दो मुँह वाला मुझे एक दोस्त नहीं चाहिए
Success के नशे में मुझे होश नहीं चाहिए
रोशनी चाहिए इस युवा अवाम को
पहचान चाहिए यहाँ हर एक गुमनाम को
भगवान चाहिए यहाँ हर एक ईमान को
ईमान होने नहीं देता एक अल्लाह और राम को
आवाज़ ये आज़ाद है (आवाज़ ये आज़ाद है)
ये माँगती जवाब है (ये माँगती जवाब है)
इसे बंद तुम करोगे तो (इसे बंद तुम करोगे तो)
ये आवाज़ आतंकवाद है (ये आवाज़ आतंकवाद है)
आवाज़ ये आज़ाद है (आवाज़ ये आज़ाद है)
ये माँगती जवाब है (ये माँगती जवाब है)
इसे बंद तुम करोगे तो (इसे बंद तुम करोगे तो)
ये आवाज़ आतंकवाद है (ये आवाज़ आतंकवाद है)
मैं fan Bhagat Singh का, गुलामी नहीं सहता
खुद पे है भरोसा, आसमान में हूँ रहता
हाथ में कलम, काग़ज़ पर पानी सा हूँ बहता
मेहनत से बना पुल जो आसानी से नहीं डहता
फ़िर से लाया Hip-Hop वाली बातचीत
Hop यानी movement, Hip यानी ज्ञान भी
(Listen) धरम इतने सारे, किसको मानूँ? मैं हूँ नास्तिक (नास्तिक)
Bar मेरे slaughter house, content है ये graphic
Too much real लोगों को हज़म नहीं
सबको convince करूँ, उनकी माँ का मैं खसम नहीं
ऐसा कौनसा Nagasaki जो हमने किया भसम नहीं?
ये है pure art, "Off-White," "Balenciaga" वाला टशन नहीं
मुझमें है सबर, तभी शांत हूँ मैं पानी सा
क्षमता इतनी, रूप ले लूँ मैं Tsunami का
मैं कौन हूँ, मेरा वजूद क्या है ये लिखा जाएगा
मैं हिस्सा जब सुनाओगे Hip-Hop की कहानी का
आवाज़ ये आज़ाद है (आवाज़ ये आज़ाद है)
ये माँगती जवाब है (ये माँगती जवाब है)
इसे बंद तुम करोगे तो (इसे बंद तुम करोगे तो)
ये आवाज़ आतंकवाद है (ये आवाज़ आतंकवाद है)
आवाज़ ये आज़ाद है (आवाज़ ये आज़ाद है)
ये माँगती जवाब है (ये माँगती जवाब है)
इसे बंद तुम करोगे तो (इसे बंद तुम करोगे तो)
ये आवाज़ आतंकवाद है (ये आवाज़ आतंकवाद है)
Yeah, आज़ादी मुझे पसंद है
पंछी हूँ मैं, ये आसमान मेरा है
मैं उड़ूँगा ऊँचा, ऊँचा और ऊँचा
क्योंकि आवाज़ ये आज़ाद है, आज़ाद है, yeah
Credits
Writer(s): Ikka
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.