Testo Aey Momino Suno Ye Kahani Namaz Ki - Mukesh
Testo della canzone Aey Momino Suno Ye Kahani Namaz Ki (Mukesh), tratta dall'album Abdullah
ऐ मोमिनों, सुनो ये कहानी नमाज़ की
है हमपे फ़र्ज़ बंदगी बंदा-नवाज़ की
ऐ मोमिनों, सुनो ये कहानी नमाज़ की
मुल्क-ए-अरब में एक हसीना थी नेक-नाम
करती थी अपने रब की इबादत वो सुब्ह-ओ-शाम
उसको नमाज़ पढ़ने का बचपन से शौक़ था
एक वक़्त की नमाज़ भी करती ना थी क़ज़ा
नन्हा सा एक लाल था उस पाक-बाज़ का
ग़ुर्बत में शुक्र करती थी वो बे-नियाज़ का
मामूस बच्चा भूख से होता जो बे-क़रार
पानी पिला-पिला के थपकती थी बार-बार
गुज़रे इसी तरह जो मुसीबत में तीन साल
शौहर के दिल में उसके सफ़र का हुआ ख़याल
शौहर की बात सुनके वो मजबूर हो गई
दो दिल की ये जुदाई भी मंज़ूर हो गई
बीवी को रोता छोड़ के जब घर से वो चला
मासूम बच्चा बाप से अपने लिपट गया
समझा के माँ ने गोद में बच्चे को ले लिया
वो चुप रही तो अश्क ने, "हाफ़िज़ ख़ुदा" कहा
निकला ग़रीब घर से, ग़रीब-ए-वतन हुआ
जंगल की तेज़ धूप में और भूख में चला
नागाह एक डाकू की उस पर पड़ी नज़र
ज़ालिम ने मारा दूर से एक तीर दाग़ कर
लगते ही तीर दिल पे वो चकरा के गिर पड़ा
वाक़े' में फ़िल-वक़्त से दुनिया से चल बसा
डाकू क़रीब आया, उसे देखने लगा
भाई को मुर्दा देख के वो थरथरा गया
रोया लिपट-लिपट के बिरादर की लाश से
सर फोड़ता था अपने ही भाई को मार के
कहता था रोके, "हाय, ये क्या मैंने कर दिया"
भाई का ख़ून अपने ही दामन में भर लिया
यूँ चीखता हुआ वो शहर की तरफ़ चला
भाभी को अपने कहने को पुर-दर्द माजरा
ऐ मोमिनों, सुनो ये कहानी नमाज़ की
Credits
Writer(s): Bulo C.rani
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.