Testo Sanam O Sanam - Abhijeet feat. Kavita Krishnamurthy
Testo della canzone Sanam O Sanam (Abhijeet feat. Kavita Krishnamurthy), tratta dall'album Top 10 Hits of Saif Ali Khan
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
मेरे इन वादों पे, मेरी इन कसमों पे
तुम ऐतबार करते रहना
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
मेरे इन वादों पे, मेरी इन कसमों पे
तुम ऐतबार करते रहना
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
दर्द-ए-वफ़ा ना सहना कभी
हो के जुदा ना रहना कभी
दर्द-ए-वफ़ा ना सहना कभी
हो के जुदा ना रहना कभी
कुछ भी करेगा दुश्मन ज़माना
हम तो लिखेंगे दिल का फ़साना
अपनी मोहब्बत में है इतना दम
हँस के उठा लेंगे दुनिया के ग़म
तेरे बिना जीना नहीं मुझ को मेरे हम क़दम
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
होने लगी है महफ़िल जवाँ
कुछ कह रही है दिल की ज़ुबाँ
होने लगी है महफ़िल जवाँ
कुछ कह रही है दिल की ज़ुबाँ
मौक़ा हसीं है, दिल भी है प्यासा
आँखों से पढ़ ली, आँखों की भाषा
सोचेंगे ना क्या ग़लत, क्या सही
चाहेंगे जो हम करेंगे वही
तेरे लिए जान-ए-वफ़ा लेंगे हज़ारों जनम
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
मेरे इन वादों पे, मेरी इन कसमों पे
तुम ऐतबार करते रहना
सनम, ओ, सनम ऐसे ही प्यार करते रहना
ऐसे ही प्यार करते रहना, ऐसे ही प्यार करते रहना
Credits
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Chandrabose
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Main Khiladi Tu Anari (From "Main Khiladi Tu Anari")
Banke Mohabbat Tum To Base Ho (From "Dil Tera Diwana")
Paas Woh Aane Lage (From "Main Khiladi Tu Anari")
Neela Dupatta (From "Hameshaa")
Aankhon Mein Kya (From "Pehchaan")
Din Dhal Gaya Hai Ab To Jaane Do Yaar (From "Dil Tera Diwana")
Too Mere Dil Mein (From "Pehchaan")
Jaaneman Jaane Jaa (From "Tu Chor Main Sipahi")
Ae Dil Hame Itna Bata (From "Hameshaa")