Testo My Dil Goes Mmmm - Shaan
Testo della canzone My Dil Goes Mmmm (Shaan), tratta dall'album Ladki Kyon - Hit Songs By Shaan
आती है वो ऐसे चल के जैसे जन्नत में रहती है
देखती है सबको ऐसे जैसे सबको वो सहती है
पर ग़ुस्से में जो आए और आँखें वो दिखलाएँ
लड़ते-लड़ते ग़लती से मुस्काए
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
करती हूँ जब उससे बातें, लगता है सोने वाला है
सो के जब-जब भी वो जागे, लगता है रोने वाला है
पर चुपके से वो आए, बिना नींद से मुझे जगाए
ले बाँहों में और ख़ुद ही गिर जाए
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
हाँ, वो "ना-ना" करती है
हाँ, बड़ा अकड़ती है
हाँ, थोड़ी सी ज़िद्दी है
हाँ, अकल से पिद्दी है
जाते हैं सब बाएँ, दाएँ वो जाती है
टेढ़ी इन बातों से मुझको सताती है
हर वक़्त से पहले आना, सुनना ना कोई बहाना
पर देखना मेरा रस्ता रोज़ाना
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
हाँ, picture में रोता है
हाँ, खुले मुँह सोता है
हाँ, ज़रा नालायक है
हाँ, पिटने के लायक है
जाने क्या कहता है, जाने क्या करता है
सोफ़े पे चढ़ता है, पर्दों से लड़ता है
जब करने लगे सफ़ाई, समझो कि शामत आई
फिर थक के जब लेता है अंगड़ाई
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
हाँ, थोड़ी अलग सी है
हाँ, थोड़ी ग़लत सी है
हाँ, थोड़ा अलग सा है
हाँ, थोड़ा ग़लत सा है
ऐसी भी होगी वो, ऐसा ना सोचा था
हाँ, ऐसा ही होगा वो, ऐसा ही सोचा था
क्यूँ लगता है ये अपना? (ये सच है या है सपना?)
डर लगता है, कहीं हो ना जाए झूठ
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
My दिल goes mmm-mmm-mmm
Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Jaideep Sahni, Shekhar Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.