Testo Mere Naino Ki Pyaas - Sonu Nigam
Testo della canzone Mere Naino Ki Pyaas (Sonu Nigam), tratta dall'album Sonu Nigam Devi Bhajans
(शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ)
(पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ)
(रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ)
(नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ)
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो)
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
अपने चरणों का दास बना ले
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ
रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ
नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
दयालु तू है, माँ, क्षमा कर देती है
सभी के कष्टों को, माँ, तू हर लेती है
जयकारा शेराँ वाली दा (बोल, "साँचे दरबार की जय")
तू ही जग जननी है, तू ही जग पालक है
चराचर की, मैया, तू ही संचालक है
(तू ही संचालक है, तू ही संचालक है)
अपनी ज्योत में मुझको समा ले
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
दूर अब तुझसे, माँ, मैं ना रह पाऊँगा
प्यास तेरे दर्शन की, माँ, अब ना सह पाऊँगा
जयकारा शेराँ वाली दा (बोल, "साँचे दरबार की जय")
आसरा एक तेरा, बाक़ी सब सपना है
तेरे बिन, हे मैया, कोई ना अपना है
(कोई ना अपना है, कोई ना अपना है)
मेरे पैरों में पड़ गए छाले
अब तो मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
अपने चरणों का दास बना ले
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
(माँ, तू मुझे दर्शन दे)
शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ
रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ
नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो
(शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ)
(पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ)
(रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ) जय माँ
(नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ) हो, माँ
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ) शेराँ वाली माँ
(जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ) मेहरा वाली माँ
Credits
Writer(s): Bharat Acharya, Amar-utpal
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Aaja Maa Tenu Ankhiyan Udeek Diyaan (From "Jai Maa Vaishno Devi")
Sawan Ki Rut Hai (From "Meri Maa")
Ghar Ghar Mein Mahima Teri (From "Ras Barse Tere Bhawan Mein")
Phoolon Ka Banaya Tera Haar (From "Ras Barse Tere Bhawan Mein")
Patte Patte Mein Hai Basi Mahamaya (From "Aa Gayi Chitthi Mata Ki")
Daati Ke Darbaar Kanjaka (From "Ras Barse Tere Bhawan Mein")
Dhinak Dhin Ta Thaiya (From "Meri Maa")
Kan Kan Gaaye Bholi Maa Ki Aarti (From "Meri Maa")
Swarg Se Sunder Bhawan Hai Maa Ka (From "Aa Gayi Chitthi Mata Ki")