Testo Mashup - Sachin Jigar & Kiran Kamath, Sachin-Jigar & Kiran Kamath
Testo della canzone Mashup (Sachin Jigar & Kiran Kamath, Sachin-Jigar & Kiran Kamath), tratta dall'album Jayantabhai Ki Luv Story
You, I, dream
तू, मैं
You, I, dream...
आ भी जा (कह भी दो ज़रा)
होने लगा है (we're gonna get so crazy, babe)
थोड़ा-थोड़ा होश उड़ा है, गुमशुदा है
हो, एक पल में
मेरी ही ख़ातिर बना है तू, कह भी दो ज़रा
मुझको जो हासिल
दिल ना जाने क्यूँ तुझपे है आ रहा
अरे, हैना, हैना?
ये मेरा दिल ना जाने क्यूँ तुझपे है आ रहा
मैंने भी, तूने भी ख़्वाब कोई कभी देखा है
देखा है ना?
मैं हँसा, तू हँसी, ख़्वाब तो ऐसा ही होता है
होता है ना?
पिया, पिया, ना माने मेरा जिया, जिया
जाने कहाँ ये ले चला, मैं जानू ना
पिया पिया, ना माने मेरा जिया, जिया
जाने कहाँ ये ले चला, मैं जानू ना
आ भी जा
मेरी ही खातिर बना है तू
कह भी दो ज़रा
मुझको जो हासिल
हो, ग़ुस्सा है, ग़ुस्सा बुरा है
लगती बुरी भी है तू
कोई कहे ना, कहूँ मैं
थोड़ी ज़िद्दी भी है तू
हाँ, लम्हा ये ख़रीदा हैं मैंने
तेरे लिए ही रातों से
दिल चाहे ये पल यूँ ही बीते
आज तेरी ही बातों से
पिया, पिया, ना माने मेरा जिया, जिया
जाने कहाँ ये ले चला, मैं जानू ना
पिया पिया, ना माने मेरा जिया, जिया
जाने कहाँ ये ले चला, मैं जानू ना
आ भी जा
मेरी ही ख़ातिर बना है तू
कह भी दो ज़रा
मुझको जो हासिल
Credits
Writer(s): Mayur Puri, Jigar Saraiya, Priya Saraiya, Sachin Sanghavi
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.