Testo Main Koi Aisa Geet Gaoon - Abhijeet feat. Alka Yagnik
Testo della canzone Main Koi Aisa Geet Gaoon (Abhijeet feat. Alka Yagnik), tratta dall'album Sensational Duets (Abhijeet & Alka Yagnik)
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
तुम को बुलाऊँ, ये पलकें बिछाऊँ
क़दम तुम जहाँ-जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
सितारों से सजाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
मैं तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनुओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है, वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनों लाऊँ
जितनी ख़ुशबुएँ बाग़ में मिलें
हाँ, जितनी ख़ुशबुएँ बाग़ में मिलें
मैं लाऊँ वहाँ पे कि तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
मैं गुलसिताँ बनाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हें हसीं कहानियाँ
सुनोगी क्या मेरी ज़बानी?
तुम इक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ तुम से बयाँ?
हाँ, या मैं करूँ तुम से बयाँ?
कि राजा से रानी मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में
तुम्हें ले के जाऊँ अगर तुम कहो
तुम को बुलाऊँ, ये पलकें बिछाऊँ
क़दम तुम जहाँ-जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
सितारों से सजाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
हाँ, अगर तुम कहो
Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Lalit Pandit, Pandit Jatin
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Tum Dil Ki Dhadkan Mein (From "Dhadkan")
Waada Raha Sanam (From "Khiladi")
Hum to Deewane Huye (From "Baadshah")
Mujhe Pyar Hua Allamiya (From "Judaai")
Neela Dupatta (From "Hameshaa")
Main Tujhse Aise Milun (From "Judaai")
Balle Balle (From "Bandhan")
Mohabbat Ho Gayee (From "Baadshah")
Ooee Baba (From "Judaai")