Testo Khoon Pasine Ki Jo - Kishore Kumar
Testo della canzone Khoon Pasine Ki Jo (Kishore Kumar), tratta dall'album Melody Makers - Kalyanji Anandji
हाए, सुनो-सुनो, अपने कानो में तेल डालकर सुनो
कि बंदा अपने प्यारों को आदाब बजा लाता है
अपनी अम्मा और अपनी जोरू के सर पे हाथ रख के
अपनी कसम दोहराता है (क्या?) सुनो
खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे
अरे, खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे
नहीं तो यारों हम भूखे ही सो जाएँगे
दौलत हराम की (ना-ना) है ये किस काम की! (हाँ-हाँ)
दौलत हराम की है ये किस काम की!
खा लो कसम इसे हाथ ना लगाएँगे
(हाथ ना लगाएँगे, हाथ ना लगाएँगे)
अरे, खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे
नहीं तो यारों हम भूखे ही सो जाएँगे
Hey, सेठ करोड़ीमल की बीवी एक रात ये बोली
"नींद नहीं क्यूँ आती तुमको? बिना नींद की गोली"
(हाँ, बिना नींद की गोली)
ए, कहे क्या सेठ करोड़ी, कमा के कौड़ी-कौड़ी
हराम की दौलत जोड़ी, मगर लगती थी थोड़ी
(मगर लगती थी थोड़ी)
खुल गई चोर बज़ारी, अरे, लुट गई दौलत सारी
सेठ भी अंदर, माल भी अंदर, दोनों ना बच पाएँगे
जैसे सेठ मरा है वैसे सारे मारे जाएँगे
(सारे मारे जाएँगे, सारे मारे जाएँगे)
अरे, इसीलिए तो कहता हूँ प्यारों
कि खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे
नहीं तो यारों हम भूखे ही सो जाएँगे
Hey, औरों का हक लूट के खाता था एक गुंडा नामी
हुकुम चलाता था सब पर वो, सब करते थे गुलामी
(हाँ, सब करते थे गुलामी)
चढ़ा रहता था पारा, शहर डरता था सारा
मगर मारामारी ने उसे किस मोड़ पे मारा
(उसे किस मोड़ पे मारा)
हुआ जो मीसा जारी, अकड़ वो टूटी सारी
तो ज़ालिम अंदर, जोश भी अंदर, होश ठिकाने आएँगे
जैसे मारा गया वो ज़ालिम सारे मारे जाएँगे
(सारे मारे जाएँगे, सारे मारे जाएँगे)
अरे, इसीलिए तो कहता हूँ प्यारों
कि खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे
नहीं तो यारों हम भूखे ही सो जाएँगे
ये दौलत है बिमारी (हाँ, हाँ, हाँ, हाँ)
है लानत चोर बज़ारी (हाँ, हाँ, हाँ, हाँ)
ये दौलत है बिमारी, है लानत चोर बज़ारी
अरे, छोड़ दो मारामारी और फेंक दो छूरी-कटारी, हाँ
(हाँ-हाँ, फेंक दो छूरी-कटारी, हाँ-हाँ, फेंक दो छूरी-कटारी)
मोहब्बत नाम है जिसका वही तो चीज़ है प्यारी
प्यार से जीत दिलों को, सभी से कर ले यारी
(सभी से कर ले यारी)
मेहनत की जो रूखी-सूखी मिले बाँट के खाएँगे
अगर करेंगे झगड़ा प्यारे सारे मारे जाएँगे
(सारे मारे जाएँगे, सारे मारे जाएँगे)
इसीलिए तो कहता हूँ प्यारों
कि खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे
(खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे)
नहीं तो यारों हम भूखे ही सो जाएँगे
(नहीं तो यारों हम भूखे ही सो जाएँगे)
दौलत हराम की (ना-ना) है ये किस काम की! (हाँ-हाँ)
दौलत हराम की है ये किस काम की!
खा लो कसम इसे हाथ ना लगाएँगे
(हाथ ना लगाएँगे, हाथ ना लगाएँगे)
(खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे)
शाबाश (खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे)
(खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे)
(खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे)
(खून, पसीने की जो मिलेगी तो खाएँगे)
Credits
Writer(s): Kalyanji V. Shah, Anandji V Shah, Laljee Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Pal Pal Dil Ke Paas (From "Blackmail")
Babul Pyare (From "Johny Mera Naam")
Hum Tumhen Chahte Hain (From "Qurbani")
Tera Saath Hai Kitna Pyara (From "Janbaaz")
Main Pyasa Tum Sawan (From "Faraar")
Har Kisiko Nahin Milta Yahan Pyar (From "Janbaaz")
Kya Dekhte Ho (From "Qurbani")
Dil Sachaa Aur Chehra Jhutha (From "Sachaa Jhutha")
Tumse Dur Rehke (From "Adalat")
Pal Bhar Ke Liye (From "Johny Mera Naam")