Testo Jeene Laga Hoon - Atif Aslam feat. Shreya Ghoshal & Sachin-Jigar
Testo della canzone Jeene Laga Hoon (Atif Aslam feat. Shreya Ghoshal & Sachin-Jigar), tratta dall'album Yours Truly
जीने लगा हूँ पहले से ज़्यादा
पहले से ज़्यादा तुम पे मरने लगा हूँ
मैं, मेरा दिल और तुम हो यहाँ
फिर क्यूँ हो पलकें झुकाए वहाँ?
तुम सा हसीं पहले देखा नहीं
तुम इससे पहले थे जाने कहाँ
जीने लगा हूँ पहले से ज़्यादा
पहले से ज़्यादा तुम पे मरने लगा
रहते हो आ के जो तुम पास मेरे
थम जाए पल ये वहीं, बस मैं ये सोचूँ
सोचूँ मैं थम जाए पल ये, पास मेरे जब हो तुम
सोचूँ मैं थम जाए पल ये, पास मेरे जब हो तुम
चलती हैं साँसें पहले से ज़्यादा
पहले से ज़्यादा दिल ठहरने लगा
तन्हाइयों में तुझे ढूँढे मेरा दिल
हर पल ये तुझको ही सोचे भला क्यूँ?
तन्हाई में ढूँढे तुझे दिल, हर पल तुझको सोचे
तन्हाई में ढूँढे तुझे दिल, हर पल तुझको सोचे
मिलने लगे दिल पहले से ज़्यादा
पहले से ज़्यादा इश्क़ होने लगा
Credits
Writer(s): Jigar Saraiya, Sachin Jaykishore Sanghvi, Priya Jigar Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Tera Naam Doon (From "Entertainment")
Be Intehaan (From "Race 2")
Main Rang Sharbaton Ka (From "Phata Poster Nikhla Hero")
Tu Jaane Na (From "Ajab Prem Ki Ghazab Kahani")
Kuch Is Tarah (From "Doorie")
Doorie (From "Doorie")
Rang Jo Lagyo (From "Ramaiya Vastavaiya")
Tere Bin (From "Bas Ek Pal")
Bairiyaa (From "Ramaiya Vastavaiya")