Testo Jab Se Mile Naina - From "First Love Letter" - Lata Mangeshkar
Testo della canzone Jab Se Mile Naina - From "First Love Letter" (Lata Mangeshkar), tratta dall'album Lata Mangeshkar - The Nightingale of India
जल में जैसे प्यासी मछरिया
वो ही है हालत मेरी
मुझ को तो बाँवरी बना गई
मुरली की धुन तेरी
जब से मिले नैना, तुम से मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते और जागी-जागी रैना
जब से मिले नैना, तुम से मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते और जागी-जागी रैना
बस इक झलक तेरी देख के ख़ुद से बेगानी हुई
फिर किसी मुरली पे कोई राधा दीवानी हुई, हो-हो-हो
बस इक झलक तेरी देख के ख़ुद से बेगानी हुई
फिर किसी मुरली पे कोई राधा दीवानी हुई
है जनम-जनम का रिश्ता ये तेरा-मेरा
बाँवरी हूँ मैं तेरी, तू मेरा साँवरा
बाँसुरी बना के मुझ को होंठों से लगा
जब से मिले नैना, तुम से मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते और जागी-जागी रैना
जब से मिले नैना, तुम से मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते और जागी-जागी रैना
पर्बत के उस पार से जब तू पुकारे मुझे
पागल सी हो जाऊँ मैं, दिल मेरा ढूँढे तुझे, हो-हो-हो
पर्बत के उस पार से जब तू पुकारे मुझे
पागल सी हो जाऊँ मैं, दिल मेरा ढूँढे तुझे
रात-दिन है तू ही तू मेरी निगाह में
बेक़रार दिल कब से है तेरी चाह में
बाँहें पसारे मैं खड़ी तेरी राह में
जब से मिले नैना, तुम से मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते और जागी-जागी रैना
जब से मिले नैना, तुम से मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते और जागी-जागी रैना
Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Gori Hai Kalaiyan (From "Aaj Ka Arjun")
Ye Badal Asmaan Pe Kyon (From "Dil Ki Baazi")
Rabba Tera Mein Shukar Manaoon (From "Dulhan Banoo Mein Teri")
Maahiya Teri Kasam (From "Ghayal")
Mere to Radheshyam Re (From "Guddu")
Is Jahan Ki Nahi Hai (From "King Uncle")
Krishna Krishna (From "Kishen Kanhaiya")
Dono Ke Dil Hain (From "Nargis")
Bandhan Toote Na (From "Paap Ki Duniya")