Testo Hamesha Tumko Chaha - From "Devdas" - Kavita Krishnamurthy feat. Udit Narayan
Testo della canzone Hamesha Tumko Chaha - From "Devdas" (Kavita Krishnamurthy feat. Udit Narayan), tratta dall'album Udit Narayan Most Loved Songs
आई ख़ुशी की है यह रात आई, सजधज के बारात है आई
धीरे धीरे ग़म का सागर, थम गया आँखों में आकर
गूँज उठी है जो शहनाई तो आँखों ने ये बात बताई
हमेशा तुमको चाहा और चाहा और चाहा, चाहा, चाहा
हमेशा तुमको चाहा और चाहा कुछ भी नहीं
तुम्हें दिल ने है पूजा, पूजा पूजा और पूजा कुछ भी नहीं
ना ना नहीं ना ना नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं
कुछ भी नहीं हो कुछ भी नहीं ओह कुछ भी नहीं
ख़ुशियों में भी छाई उदासी
दर्द की छाया में वो लिपटी
कहने पिया से बस ये आई
कहने पिया से बस ये आई
जो दाग तुमने मुझको दिया उस दाग से मेरा चेहरा खिला
रखूँगी इसको निशानी बनाकर माथे पे इसको हमेशा सज़ा कर
ओ प्रीतम ओ प्रीतम बिन तेरे मेरे इस जीवन में
कुछ भी नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं कुछ भी नहीं
बीते लमहों की यादें लेकर बोझल क़दमों से वो चलकर
दिल भी रोया और आँख भर आई
मन से आवाज़ है आई
वो बचपन की यादें वो रिस्ते वो नाते वो सावन के झूले
वो हँसना वो हँसाना वो रूठके फिर मनाना
वो हर इक पल मै दिल में समाये दिये में जलाये
ले जा रहीं हूँ मैं ले जा रहीं हूँ मैं ले जा रहीं हूँ
ओ प्रीतम ओ प्रीतम बिन तेरे मेरे इस जीवन में
कुछ भी नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं कुछ भी नहीं
हमेशा तुमको चाहा और चाहा चाहा, चाहा
और चाहा, चाहा, चाहा
और चाहा, चाहा, चाहा, हाँ चाहा, चाहा, चाहा
बस चाहा, चाहा, चाहा हाँ चाहा, चाहा, चाहा
हाँ चाहा, चाहा, चाहा, और चाहा, चाहा, चाहा
और चाहा, चाहा, चाहा
Credits
Writer(s): Ismail Darbar, Nusrat Badr
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Tu Mere Samne - From "Chori Chori"
Hawaon Ne Yeh Kaha - From "Aap Mujhe Achche Lagne Lage"
Saagar Kinare Do Dil Hai Pyase - From "Khamoshi - The Musical"
Ek Ladki Bas Gayee - From "Jaal - The Trap"
Rab Di Kasam - From "Indian"
Kehta Hai Mera Jiya - From "Raja Bhaiya"
Zindagi Hai Masti - From "Aisa Kyon"
Kitne Door Kitne Paas - From "Kitne Door Kitne Paas"
Ek Ladke Pe Aa Gaya Hai - Inth Ka Jawab Patthar / Soundtrack Version