Testo Guzarish - Javed Ali
Testo della canzone Guzarish (Javed Ali), tratta dall'album Teri Jhalak Asharfi Javed Ali Hits
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
तू आ गई मन को रास-रास
अब तो...
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
तू आ गई मन को रास-रास
अब तो तू आजा पास-पास
है गुज़ारिश
है हाल तो दिल का तंग-तंग
तू रंग जा मेरे रंग-रंग
बस चलना मेरे संग-संग
है गुज़ारिश
कह दे तू हाँ, तो ज़िंदगी
झरनों सी छूट के हँसेगी
मोती होंगे, मोती राहों में
Yea-eh, yea-eh, yea-eh
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
तू आ गई मन को रास-रास
अब तो तू आजा पास-पास
है गुज़ारिश
शीशे के ख़्वाब लेके
रातों में चल रहा हूँ
टकरा ना जाऊँ कहीं
आशा की लौ है रोशन
फिर भी तूफ़ाँ का डर है
लौ बुझ ना जाए कहीं
बस एक हाँ की गुज़ारिश
फिर होगी ख़ुशीयों की बारिश
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
तू आ गई मन को रास-रास
अब तो तू आजा पास-पास
है गुज़ारिश
चंदा है, आसमाँ है
और बादल भी घने हैं
ये चंदा छुप जाए ना
तन्हाई डस रही है
और धड़कन बढ़ रही है
इक पल भी चैन आए ना
कैसी अजब दास्ताँ है
बेचैनियाँ बस यहाँ हैं
ओ, तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
तू आ गई मन को रास-रास
अब तो तू आजा पास-पास
है गुज़ारिश
है हाल तो दिल का तंग-तंग
तू रंग जा मेरे रंग-रंग
बस चलना मेरे संग-संग
है गुज़ारिश
कह दे तू हाँ, तो ज़िंदगी
झरनों सी छूट के हँसेगी
मोती होंगे, मोती राहों में
Yea-eh, yea-eh, yea-eh
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
Credits
Writer(s): A. R. Rahman, Joshi Prasoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Saudebazi (Encore) [From "Aakrosh"]
Srivalli (From "Pushpa the Rise Part - 01")
Tu Jo Mila (Dekhna Na Mud Ke) [From "Bajrangi Bhaijaan"]
Ranjha Ranjha (From "Raavan")
Tu Mera Hogaya Hai (Encore) [From "Tadap"]
Pehli Baar (From "Pehli Baar")
Rehja Re (From "Golmaal Fun Unlimited")
Deewana Kar Raha Hai (From "Raaz 3")
Galat Baat Hai (From "Main Tera Hero")