Testo Din Dhal Gaya Hai Abto Jane - Alka Yagnik feat. Udit Narayan
Testo della canzone Din Dhal Gaya Hai Abto Jane (Alka Yagnik feat. Udit Narayan), tratta dall'album Musical Delight
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
कल कर लेना, जानम, तुम बाक़ी का प्यार
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
ठहरो ज़रा दो घड़ी, जान-ए-जाँ
अभी ठीक से तुम को देखा कहाँ
ठहरो ज़रा दो घड़ी, जान-ए-जाँ
अभी ठीक से तुम को देखा कहाँ
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
धड़कन से भी तेज़ अब तो घड़ियाँ ये चलने लगी हैं
धड़कन से भी तेज़ अब तो घड़ियाँ ये चलने लगी हैं
रुकने की अब बात, यारा, मुझ को तो खलने लगी है
हम वक़्त को रोक लेंगे, सनम
तुम भी ज़रा रोको अपने क़दम
हम वक़्त को रोक लेंगे, सनम
तुम भी ज़रा रोको अपने क़दम
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
अपने दीवाने पे इतना क्यूँ तुम सितम कर रही हो?
अपने दीवाने पे इतना क्यूँ तुम सितम कर रही हो?
हम साथ हैं जब तुम्हारे, फिर किस लिए डर रही हो?
इस पल जो मैं जा ना पाई अगर
फिर ना कभी जा सकूँगी मैं घर
इस पल जो मैं जा ना पाई अगर
फिर ना कभी जा सकूँगी मैं घर
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो, यार
कल कर लेना, जानम, तुम बाक़ी का प्यार
क्यूँ जा रही हो? कर लो थोड़ा सा प्यार
क्यूँ जा रही हो? कर लो थोड़ा सा प्यार
Credits
Writer(s): Shyam Raj, Aadesh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Na Na Karte Pyar (From "Dhadkan")
Tip Tip Barsa Paani (From "Mohra")
Hum to Dil Se Haare (From "Josh")
Kasam Se (From "Jaanwar")
Paayal Meri (From "Rajkumar")
Aa Kahin Dur Chale (From "Laawaris")
Barish Ne Aag Lagayee (From "Aatish")
Bechain Mera Dil Hai (From "Elaan")
Mar Gaye Mar Gaye (From "Dalaal")