Testo Dil Mein Aag Lagaye - Lata Mangeshkar
Testo della canzone Dil Mein Aag Lagaye (Lata Mangeshkar), tratta dall'album Lata Mangeshkar Sadabahar Geet, Vol. 2
हो, मुझे तेरी चाहत के ग़म की क़सम
ज़माने की हर एक क़सम की क़सम
मैं तेरे लिए हूँ, तू मेरे लिए
सितमगर, तेरे हर सितम की क़सम
दिल में आग लगाए सावन का महीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
दिल में आग लगाए सावन का महीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
तूने मुझे जो ज़ख़्म दिए उन ज़ख़्मों को नहीं सीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
दिल में आग लगाए सावन का महीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
ओ, इस दिल से अरमान ये निकले
एक ही घूँट में जान ये निकले
ओ, इस दिल से अरमान ये निकले
एक ही घूँट में जान ये निकले
ज़हर जुदाई वाला घूँट-घूँट नहीं पीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
तूने मुझे जो ज़ख़्म दिए उन ज़ख़्मों को नहीं सीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
ओ, ये तेरी यादों का मौसम
प्यार-भरे वादों का मौसम
ये तेरी यादों का मौसम
प्यार-भरे वादों का मौसम
इस मौसम के बिछड़ें, शायद मिलें कभी ना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
हो, तूने मुझे जो ज़ख़्म दिए उन ज़ख़्मों को नहीं सीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
हो, इश्क़ इबादत, इश्क़ है पूजा
इश्क़ ख़ुदा का नाम है दूजा
हो, इश्क़ इबादत, इश्क़ है पूजा
इश्क़ ख़ुदा का नाम है दूजा
ये दिल मथुरा, काशी, काबा और मदीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
दिल में आग लगाए सावन का महीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
तूने मुझे जो ज़ख़्म दिए उन ज़ख़्मों को नहीं सीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
नहीं जीना, नहीं जीना, ओ, तेरे बिन नहीं जीना
Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Mere Pyar Ki Umar Ho Itnee Sanam (From "Waaris")
Tumse Milkar Na Jane (From "Pyar Jhukta Nahin")
Bali Umar Ne Mera Haal (From "Awaargi")
Patjhad Saawan Basant Bahaar (From "Sindoor")
Dushman Na Kare Dost Ne Wo Kaam Kiya Hai (From "Aakhir Kyon?")
Main Teri Dushman Dushman Tu (From "Nagina")
Hum Bhool Gaye (From "Souten Ki Beti")
Oh Radha Tere Bina (From "Radha Ka Sangam")