Testo Darkhaast (From "Shivaay") - Arijit Singh
Testo della canzone Darkhaast (From "Shivaay") (Arijit Singh), tratta dall'album Loveholic Arijit Singh
इस क़दर तू मुझे प्यार कर
जिसे कभी ना मैं सकूँ फिर भुला
ज़िंदगी लाईं हमें यहाँ
कोई इरादा तो रहा होगा भला
कि दरख़ास्त है ये, जो आई रात है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
जो अब लमहात हैं ये, बड़े ही ख़ास हैं ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
कि दरख़ास्त है ये, जो आई रात है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
जो अब लमहात हैं ये, बड़े ही ख़ास हैं ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
राह में मेरे साथ चल तू
थामे मेरा हाथ चल तू
वक्त जितना भी हो हासिल
सारा मेरे नाम कर तू
वक्त जितना भी हो हासिल
सारा मेरे नाम कर तू
कि अरमान हैं ये, गुज़ारिश जान है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे (mmm)
जो अब लमहात हैं ये (जो अब लमहात हैं ये)
बड़े ही ख़ास हैं ये (बड़े ही ख़ास हैं ये)
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
लम्स जिस्मों पे ऐसे सजाएँ
बारिशों से भी वो धुल ना पाएँ
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
हो, नक़्श लम्हों पे ऐसे बनाएँ
मुद्दतों से भी वो मिट ना पाएँ
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
Hmm, तुझसे तो हूँ मैं यूँ बहुत मुतासिर
पर क्या करूँ? मैं हूँ एक मुसाफ़िर
कैसी ख़ुशी है जिसमें नमी है?
जाने तू ये या जाने ना?
जो जज़्बात हैं ये (जो जज़्बात हैं ये)
बड़े ही पाक हैं ये (बड़े ही पाक हैं ये)
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
जो अब लमहात हैं ये (जो अब लमहात हैं ये)
बड़े ही ख़ास हैं ये (बड़े ही ख़ास हैं ये)
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
भुला दे, भुला दे
Whoa, तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
भुला दे, भुला दे, भुला दे
कि दरख़ास्त है ये, जो आई रात है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Sanam Re (From "Sanam Re")
Tum Hi Ho (From "Aashiqui 2")
Agar Tum Saath Ho (From "Tamasha")
Kabira (Encore) [From "Yeh Jawaani Hai Deewani"]
Ik Vaari Aa (From "Raabta")
Ijazat (From "One Night Stand")
Manwa Laage (From "Happy New Year")
Aaj Phir (From "Hate Story 2")
Phir Kabhi (From "M.S.Dhoni - The Untold Story")
Soch Na Sake (From "Airlift")