Testo Chahun Main Ya Naa - Arijit Singh
Testo della canzone Chahun Main Ya Naa (Arijit Singh), tratta dall'album Arijit Singh: Love Songs
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
इतना बता दूँ तुझको
चाहत पे अपनी मुझको यूँ तो नहीं इख़्तियार
फिर भी ये सोचा दिल ने
अब जो लगा हूँ मिलने, पूछूँ तुझे एक बार, ओ
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
Mm, अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
ऐसी कभी पहले हुई ना थीं ख़्वाहिशें
ओ, किसी से भी मिलने की ना की थीं कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे, चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे, चाहूँ मैं या ना
मेरे छोटे-छोटे ख़्वाब हैं, ख़्वाबों में गीत हैं
गीतों में ज़िंदगी है, चाहत है, प्रीत है
अभी मैं ना देखूँ ख़्वाब वो जिनमें ना तू मिले
ले, खोले होंठ मैंने अब तक थे जो सिले
मुझको ना जितना मुझ पे
उतना इस दिल को तुझ पे होने लगा ऐतबार
तन्हा लम्हों में अपने
बुनती हूँ तेरे सपने, तुझसे हुआ मुझको प्यार, ओ
पूछूँगी तुझको कभी ना, चाहूँ मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना चाहूँ मैं क्यूँ ना?
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
Credits
Writer(s): Jeet Gannguli
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Binte Dil (From "Padmaavat")
Roke Na Ruke Naina (From "Badrinath Ki Dulhania")
Phir Kabhi (From "M.S.Dhoni - The Untold Story")
Soch Na Sake (From "Airlift")
Ik Vaari Aa (From "Raabta")
Agar Tum Saath Ho (From "Tamasha")
Tum Hi Ho (From "Aashiqui 2")
Kabhi Jo Baadal Barse (From "Jackpot")
Sawan Aaya Hai (From "Creature 3D")