Testo Baarish Ban Jaana - DJ Nitish Gulyani
Testo della canzone Baarish Ban Jaana (DJ Nitish Gulyani), tratta dall'album Baarish Ban Jaana (LoFi)
मेरी क़िस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगीं
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगीं
रहूँ उम्र-भर मैं तेरी, तू मेरा
जब मैं बादल बन जाऊँ, तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
मेरे लबों से आए कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे
चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले, पर
हर पल तू रहना मेरा, बस ये दुआ है
बना लूँगी मैं अब तुझे ही ख़ुदा
जब मैं बादल बन जाऊँ, तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
Credits
Writer(s): Kunal Subash Chand Verma, Srishty Pranov Kumar Adityadev
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.