Testo Ankh Hai Bhari Bhari - From "Tum Se Achcha Kaun Hai" - Kumar Sanu
Testo della canzone Ankh Hai Bhari Bhari - From "Tum Se Achcha Kaun Hai" (Kumar Sanu), tratta dall'album Bollywood Music - Kumar Sanu At His Best, Vol. 2
आँख है भरी-भरी, और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
आँख है भरी-भरी, और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
ज़िंदगी ख़फ़ा-ख़फ़ा, और तुम दिल लगाने की बात करते हो
आँख है भरी-भरी, और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं कुछ कर नहीं सकता
मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं कुछ कर नहीं सकता
तड़पता है ये दिल, लेकिन ये आहें भर नहीं सकता
ज़ख़्म है हरा-हरा, और तुम चोट खाने की बात करते हो
ज़िंदगी ख़फ़ा-ख़फ़ा, और तुम दिल लगाने की बात करते हो
आँख है भरी-भरी, और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
ज़माने में भला कैसे मोहब्बत लोग करते हैं
ज़माने में भला कैसे मोहब्बत लोग करते हैं
वफ़ा के नाम की अब तो शिकायत लोग करते हैं
आग है बुझी-बुझी, और तुम लौ जलने की बात करते हो
ज़िंदगी ख़फ़ा-ख़फ़ा, और तुम दिल लगाने की बात करते हो
आँख है भरी-भरी, और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
कभी जो ख़्वाब देखा तो मिलीं परछाइयाँ मुझको
कभी जो ख़्वाब देखा तो मिलीं परछाइयाँ मुझको
मुझे महफ़िल की ख़्वाहिश थी, मिलीं तन्हाइयाँ मुझको
हर तरफ़ धुआँ-धुआँ, और तुम आशियाने की बात करते हो
ज़िंदगी ख़फ़ा-ख़फ़ा, और तुम दिल लगाने की बात करते हो
आँख है भरी-भरी, और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Disclaimer:
i testi sono forniti da Musixmatch.
Per richieste di variazioni o rimozioni è possibile contattare
direttamente Musixmatch nel caso tu sia
un artista o
un publisher.
Altre canzoni dell'album
Woh Ladki Bahut Yaad Aati (From "Qayamat")
Tum Dil Ki Dhadkan Mein (From "Dhadkan")
Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai (From "Saajan")
Payaliya (From "Deewana")
Dil Kehta Hai (From "Akele Hum Akele Tum")
Ek Din Aap (From "Yes Boss")
Chura Ke Dil Mera (From "Main Khiladi Tu Anari")
Kaash Kahin Aisa Hota (From "Mohra")
Bansuriya Ab Yehi Pukare (From "Balmaa")